बडनेरा में दो दुकानों पर मारे गये छापे में 2.20 लाख रुपए का अवैध गुटखा जब्त
दो आरोपी गिरफ्तार, पुलिस व अन्न औषधि प्रशासन की संयुक्त कार्रवाई

अमरावती/दि.4 – बडनेरा शहर के आठवडी बाजार स्थित मौलाना आजाद मार्केट और मनपा मार्केट में सोमवार की रात अन्न व औषधि प्रशासन तथा पुलिस के दल द्वारा मारे गये संयुक्त छापे में 2 लाख 20 हजार 451 रुपए का अवैध गुटखा जब्त किया गया है. पुलिस ने इस प्रकरण में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. पकडे गये आरोपियों का नाम जय परशुराम चव्हान व नरेश गजानन चुटे (41) है.
जानकारी के मुताबिक बडनेरा शहर के आठवडी बाजार स्थित मौलाना आजाद मार्केट में मिलचाल निवासी जय चव्हाण की दुकान है. इस दुकान में प्रतिबंधित गुटखा भारी मात्रा में रहने और उसकी बिक्री किये जाने की जानकारी अन्य व औषधि प्रशासन के अधिकारी गजानन वामनराव गोरे को मिली थी. इस जानकारी के आधार पर बडनेरा पुलिस के साथ छापा मारकर यहां से 1 लाख 35 हजार 215 रुपए का माल जब्त किया गया. पुलिस ने जय चव्हाण को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ बीएनएस की धारा 223, 274, 275, 123 सहित अन्न व सुरक्षा मानक कानून 2006 की धारा 59 के तहत मामला दर्ज किया है. इसी तरह की दूसरी कार्रवाई बडनेरा के मनपा कॉम्प्लेक्स स्थित शिव प्रोव्हीजन में की गई. अमरावती के कृष्णा नगर निवासी नरेश गजानन चुटे (41) नामक व्यवसायी के इस प्रतिष्ठान में अन्न व औषधि प्रशासन के अधिकारी गजानन गोरे ने अपने दल व पुलिस के साथ छापा मारकर यहां से प्रतिबंधित 85 हजार 236 रुपए का गुटखा जब्त कर लिया है. पुलिस ने नरेश चुटे को भी गिरफ्तार कर लिया है. इस व्यवसायी के खिलाफ भी पुलिस ने बीएनएस की धारा 223, 274, 275, 123 सहित अन्न व सुरक्षा मानक कानून 2006 की धारा 59 के तहत मामला दर्ज किया है. इस कार्रवाई से अवैध गुटखा व्यवसायियों में खलबली मच गई है.