अमरावती

मनपा की इमारत पर भी अवैध होर्डिंग्स!

बाजार व लाईसेंस विभाग से मिलिभगत

* मनपा के विज्ञापन शुल्क पर डल्ला
अमरावती/दि.10– शहर में अवैध होर्डिंग्स पर कार्रवाई करने का नियोजन कर रहे मनपा प्रशासन द्बारा अपनी ही इमारत पर लगे अवैध होर्डिंग्स पर किसी भी प्रकार की कार्रवाई नहीं की जा रही. जानकारी है कि, बाजार व लाईसेंस विभाग की मिलिभगत से शहर में अवैध होर्डिंग्स का बोलबाला इतना बढ गया है कि, अब मनपा की सरकारी इमारत भी इससे अछूती नहीं रही. मनपा को विज्ञापन शुल्क नहीं देंगे, सुधारित नियमानुसार जीएसटी शुल्क में ही सभी प्रकार के शुल्क समाविष्ट है, यह दावा विज्ञापन कंपनियों का है. वहीं मनपा प्रशासन द्बारा सभी प्रकार के होर्डिंग्स को मनपा की अनुमति जरुरी रहने की बात आगे की जा रही है. फिर मनपा की इमारत पर होर्डिंग्स लगाने वालों को संबंधित अनुमति किसने दी, यह सवाल उपस्थित हुआ है. जिसके जवाब ना मनपा प्रशासन के पास है, ना ही बाजार व लाईसेंस विभाग इस पर कोई जानकारी दे रहा है.
शहर को होर्डिंग्स मुक्त बनाने के लिए मनपा द्बारा स्वतंत्र एजेेंसी नियुक्ति करने की प्रक्रिया शुरु है. ऐसे में जब स्वयं मनपा की इमारत पर ही बडे-बडे होर्डिंग्स लग रहे है, ऐसे में अपनी ही इमारत पर लग रहे विज्ञापनों को लेकर मनपा प्रशासन द्बारा क्यों कार्रवाई नहीं की जा रही, यह सवाल भी लोग पूछ रहे है. मनपा के बाजार व लाईसेंस विभाग पर इस मामले में जानबूझकर अनदेखी कर अपनी जेबे गरम करने पर ही जोर रहने की चर्चा शहर में है.

Related Articles

Back to top button