आज पंचवटी चौक और रुक्मिणी नगर के अवैध होर्डिंग निकाले
शहर में है 150 अवैध होर्डिंग, दो दिन में पांच होर्डिंग गिराए गए
* स्ट्रक्चरल ऑडिट व स्टैबिलिटी सर्टीफिकेट के लिए व्यवसायियों की भागदौड शुरु
अमरावती/दि.17 – मुंबई के घाटकोपर परिसर में तेज आंधी-तूफान की वजह से पेट्रोल पंप पर गिरे विशालकाय होर्डिंग के नीचे दबकर नागरिकों की मृत्यु होने की घटना के बाद अब समूचे राज्य में अनधिकृत होर्डिंग के खिलाफ कार्रवाई करनी शुरु की गई है. जिसके तहत ऐसी घटना की पुनरावृत्ति को टालने हेतु अमरावती मनपा ने भी सरकारी आदेशानुसार अमरावती मनपा क्षेत्र में लगे अवैध होर्डिंग को हटाने का निर्देश जारी किया है. जिसके तहत गुरुवार 16 मई से शहर के अवैध होर्डिंग गिराने का काम शुरु हो गया है. कल रविनगर के दो होर्डिंग गिराने के बाद आज पंचवटी चौक और रुक्मिणी नगर के अवैध होर्डिंग गिराए गए. मनपा की इस कार्रवाई के कारण अब होर्डिंग व्यवसायियों ने स्ट्रक्चरल ऑडिट व स्टैबिलिटी सर्टीफिकेट के लिए भागदौड शुरु कर दी है.
इस संदर्भ में अमरावती मनपा के आयुक्त व प्रशासक डॉ. देविदास पवार ने विशेष तौर पर दैनिक अमरावती मंडल को जानकारी देते हुए बताया कि, अमरावती मनपा क्षेत्र अंतर्गत कई स्थानों पर जमीन पर लोहे के ढाचे खडे करे हुए विशालकाय होर्डिंग लगाये गये है, जोकि पूरी तरह से अवैध है. ऐसे अवैध होर्डिंग वाले स्थानों में कठोरा नाका, शेगांव नाका, पंचवटी चौक, इर्विन चौक, मालटेकडी परिसर, गर्ल्स हाईस्कूल चौक, बडनेरा रोड, विद्यापीठ रोड जैसे विभिन्न इलाकों में लगे होर्डिंग का समावेश है. इसके अलावा शहर में कई स्थानों पर बडी बडी बिल्डिंगों एवं व्यापारिक संकुलों के उपर भी 100 से अधिक होर्डिंग लगे हुए है. ऐसे सभी होर्डिंग से संबंधित दस्तावेज करीब 2-3 साल पहले मनपा प्रशासन द्वारा मांगे गये थे. लेकिन दस्तावेज मिलने के बाद से लेकर अब तक मनपा प्रशासन द्वारा संबंधितों को कोई अनुमति नहीं दी गई. जिसका सीधा मतलब है कि, बिना अनुमति के लगाये गये होर्डिंग पूरी तरह से अवैध व अनधिकृत है. जिन्हें हटाने के लिए अब मनपा प्रशासन द्वारा तमाम आवश्यक कदम उठाये जा रहे है.
मनपा आयुक्त द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक शहर में 265 अधिकृत होर्डिंग की अवधि समाप्त होने के बाद उनसे स्ट्रक्चरल ऑडिट मांगा गया था. लेकिन जिन लोगों ने नहीं दिए ऐसे 71 होर्डिंग निकाले गए थे. पश्चात 86 लोगों ने स्ट्रक्चरल ऑडिट और आवश्यक सभी पूर्तता की थी. पश्चात 109 अवैध होर्डिंग रहे थे. उसके बाद छोटे-बडे मिलाकर शहर में कुल 150 अवैध होर्डिंग है. इन सभी होर्डिंग को निकालने का काम शुरु कर दिया गया है. कल रविनगर का अवैध होर्डिंग निकालने के बाद आज पंचवटी चौक के बाद रुक्मिणी नगर के अवैध होर्डिंग निकालने का काम जारी है. मनपा सूत्रों ने बताया कि, आज रात तक करीबन 8 से 10 अवैध होर्डिंग निकाल दिए जाएगे. लेकिन समाचार लिखे जाने तक तीन होर्डिंग निकाले जा चुके है. होर्डिंग गिराने की कार्रवाई शुरु होते ही अब संबंधित व्यवसायी स्ट्रक्चरल ऑडिट और स्टैबिलिटी सर्टीफिकेट हासिल करने में जुटे हुए है.