अवैध शराब व रेत तस्करी करने वालों पर कसी जा रही नकेल
स्पेशल टीम की आयुक्तालय क्षेत्र में दे रही कार्रवाई को अंजाम
-
तीन शराब विक्रेताओं व एक रेतभरा ट्रक पकड़ा
अमरावती/प्रतिनिधि दि.१ – सीपी डॉ. आरती सिंह के आदेश पर बनाई गई स्पेशल टीम ने आयुक्तालय क्षेत्र के अवैध व्यवसायों में लिप्त लोगों के खिलाफ कार्रवाई करना आरंभ कर दिया है. सीपी की इस स्पेशल टीम ने गाडगेनगर थाना क्षेत्र में आने वाले गर्ल्स हाइस्कूल चौक पर सतीश जयस्वाल को हिरासत में लेकर उसके पास से होंडा मोटर साइकिल सहित विदेशी शराब की पेटी आदि कुल मिलाकर 75 हजार 60 रुपए का माल जप्त किया. इसके अलावा अनिल खिराडे के पास से पुलिस ने होंडा एक्टीवा व विदेशी शराब सहित 95 हजार 500 रुपए का माल जप्त किया. दोनों को गाडगेनगर पुलिस के हवाले किया गया.
इसी तरह 1 अप्रैल की सुबह राजापेठ थाना क्षेत्र में आने वाले सातुर्णा से अकोली रोड पर संतोष गुल्हाने को हिरासत में ले उसके पास से देशी शराब व दुपहिया सहित कुल 73 हजार का माल जप्त किया गया. इसके अलावा आज सुबह गाडगेनगर थाना क्षेत्र में आने वाले पुराने टोलनाके के पास ट्रक नं. एमएच 27 बीएक्स 1199 से अवैध रेती जप्त की गई. इस कार्रवाई में पुलिस ने चालक जावेद रहीम शाह को हिरासत में लिया. यह कार्रवाई विशेष टीम के सहायक पुलिस निरीक्षक पंकज चक्रे, सतीश इंगले सहित अन्य ने की.