अमरावती/प्रतिनिधि दि.२० – जेतवन डेबूजी नगर यहां पर शासन द्बारा बसायी गई झोपडपट्टीयों की जनसंख्या 5 हजार के करीब है. 17 अप्रैल को यहां पर बडी अनहोनी टल गई. यहां पारधी समाज के दस घर है और वे रोज गावठी शराब अवैध रुप से तैयार कर उसकी बिक्री करते है. 17 अप्रैल को उन्हें अवैध व्यवसाय के संदर्भ में मना किया तो उन्होंने पत्थरबाजी की और लाठियों से हमला किया जिससे परिसर के नागरिकों में दहशत व्याप्त है.
परिसर के अवैध शराब व्यवसाय को बंद किया जाए ऐसी मांग बहुजन समाज पार्टी द्बारा शहर की पुलिस आयुक्त डॉ. आरती सिंह से की गई. बहुजन समाज पार्टी ने इस आशय का निवेदन पुलिस आयुक्त डॉ. आरती सिंह को सौंपा गया. निवेदन में कहा गया है कि परिसर में पारधी समाज के दस घर है और यह सभी शराब का व्यवसाय करते है. अगर इन्हें मना किया गया तो वे जान से मारने की धमकियां देते है. 17 अप्रैल को ऐसी ही एक घटना घटी. जिसमें पारधी समाज द्बारा कुल्हाडी से वार किया गया जिसमें एक लडके का सर फूट गया.
इसकी जानकारी पुलिस स्टेशन को फोन पर दी गई. उसके पश्चात पुलिस वहां पहुंची. जिससे बडी दुर्घटना टल गई तत्काल परिसर में स्थित अवैध शराब का व्यवसाय बंद करवाया जाए ऐसी मांग निवेदन द्बारा की गई. इस समय बसपा शहर अध्यक्ष सुदाम बोरकर, उपाध्यक्ष उमेश मेश्राम, प्रवीण गाडवे, जयंत पाटिल, किरण शहारे, सुरेश भगत, वंसत धनघर, प्रमोद डोंगरे, भगवान लोणारे, संदीप लोखंडे, हरिश वानखडे, प्रवीण बनसोड, बाला गणवीर, देवेन्द्र कांबले, जयदेव पाटील, लक्ष्मी साहू, ममता खंडारे, शिल्पा आठवले आदि उपस्थित थे.