अमरावती

बोरगांव धर्माले गांव से अवैध शराब बिक्री पूरी तरह बंद कराये

प्रहार व गांववासियों की पुलिस आयुक्त से मांग

अमरावती/ दि.27– बोरगांव धर्माले गांव में वर्ष 2010 से पूरी तरह शराब बंद थी. मगर कोेरोना काल से गांव में खुलेआम अवैध तरीके से शराब बेची जा रही है. जिससे गांववासियों के परिवार पर विपरित परिणाम होकर परिवार बरबादी की ओर जा रहे है. इस बात को गंभीरता से लेते हुए गांव की अवैध तरीके से हो रही शराब बिक्री पूरी तरह से बंद कराए, ऐसी मांग को लेकर प्रहार व गांववासियों ने पुलिस आयुक्त डॉ. आरती सिंह को ज्ञापन सौंपा.
सौंपे ज्ञापन में उन्होंने कहा है कि, गांव में अवैध तरीके से बेची जा रही शराब के कारण गांववासियों के परिवार में पारिवारिक कलह शुरु हो गया है. जिसके चलते पिछले एक वर्ष में गांव के 3 युवकों ने फांसी लगाकर अपनी इहलिला समाप्त कर ली. उनका परिवार रास्ते पर आ गया है. उनके भरासो पर रहने वाले परिवार पर भुखे मरने की नौबत आयी है. गांव के कई कम आयु के बच्चे शराब की लत में पड रहे है. इससे पहले भी प्रहार के जोगेंद्र मोहोड ाअथ्र उसके बाद महिलाओं ने शिकायत दी. परंतु दिखावे की कार्रवाई किये जाने से अवैध शराब विक्रेताओं का मनोबल बढ जाने के कारण फिर से वे खुलेआम शराब बेच रहे है. इसके चलते गांव के युवा-युवतियों में असुरक्षा का वातावरण निर्माण हुआ है. सामाजिक स्वास्थ्य बिगडता जा रहा है, ऐसे अवैध शराब बिक्रेताओं के खिलाफ कडी कार्रवाई कर स्थायी तौर पर शराब बिक्री बंद कराए.
ऐसी मांग करते समय बाहर के तहसील प्रमुख जोगेंद्र मोहोड, कविता पाचघरे, चेतन वानखडे, गजानन मोहोड, अश्विन मोहोड, सागर मोहोड, अनिकेत मोहोड, आकाश मोहोड, आशिष मोहोड, सुमेश मोहोड, सुवर्णा मोहोड, रंजना मोहोड, विजय धर्माले, चेतन वानखडे, जयश्री मारोटकर, लक्ष्मी मोहोड, अनिल मोहोड, अजय मोहोड, योगेश मोहोड, नंदकिशोर मोहोड, शशिकला मोहोड, सोनाली तायडे, रुपेश तायडे, प्रांजल धर्माले, हरिष धर्माले, नवीन धर्माले, सत्यम पारिधे, नंदकिशोर मोहोड, प्रविण शिंदे, संकेत विंचुरकर, योगेश तायडे, निलेश वानखडे, राम मोहोड, इंदू मोहोड, पंजाब जामनिक, रेखा मोहोड, संगीता मोहोड, अनुसया मोहोड, छाया मोहोड, जयश्री मोहोड, सोनू गवई, पद्मा मोहोड, प्राजक्ता मोहोड, चंदन मोहोड, आकाश मोहोड, सुनीता मोहोड, योगिता मोहोड, शितल गावंडे, अर्चना मोहोड, विमल मोहोड, प्रवीण मोहोड, लखन मोहोड, वर्षा मोहोड, अनिल इंगले, सुरेखा मोहोड, रेखा कै. मोहोड, आशिष मोहोड, विक्की सिरसाट, छाया मानकर, वंदना मोहोड, अनिकेत मोहोड, पंडितराव मोहोड, पुष्पा इंगोले, उमेश मोहोड, विमल मोहोड, बेबिनंदा सिरसाट, जयपाल नगराले, विक्की मोहोड, मोहीनी मोहोड, विलास मोहोड, अनिता वानखडे, राजू वानखडे, मंगेश वानखडे, कांचन वानखडे, प्रशांत मोहोड, सुनील भालेराव, ममता भालेराव, माजीनी मोहोड, ज्ञानेश्वर मोहोड समेत अन्य गांववासी उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button