अमरावती

झुग्गियों व दलित बस्तियों में अवैध शराब बिक्री बंद की जाए

बहुजन समाज पार्टी की पुलिस आयुक्त से मांग

अमरावती/प्रतिनिधि दि.१४ – पिछले एक वर्ष से लॉकडाउन के चलते शहर की विविध झुग्गियों व दलित बस्तियों में अवैध शराब की खुलेआम बिक्री की जा रही है. जिसमें युवा पीढी बर्बाद हो रही है तत्काल अवैध शराब की बिक्री बंद की जाए ऐसी मांग बहुजन समाज पार्टी द्बारा पुलिस आयुक्त डॉ. आरती सिंह से की गई है.
बहुजन समाज पार्टी द्बारा इस आशय का निवेदन शहर प्रमुख सुदाम बोरकर के नेतृत्व में पुलिस आयुक्त डॉ. आरती सिंह को सौंपा गया. निवेदन में कहा गया है कि, कोरोना की पार्श्वभूमि पर स्कूल, कॉलेज बंद है. पिछले एक वर्ष से सभी युवक घर पर ही बैठे है. दिन-रात घरों में रहने की वजह से वे आलसी होते जा रहे है और उनके दिमाग में गुंडागर्दी का भूत सवार हुआ है. पारिवारीक हिंसा भी बढी है.
तनाव की वजह से युवक शराब के अधीन होते जा रहे है. शराब खूलेआम बेची जा रही है तत्काल अवैध शराब की बिक्री बंद की जाए ऐसी मांग बहुजन पार्टी द्बारा निवेदन में की गई है. इस समय बसपा शहर उपाध्यक्ष उमेश मेश्राम, भगवान लोणारे, भैय्यालाल बडगे, संदीप लोखंडे, बंटी वानखडे, कुणाल पासरे, देवेंद्र कांबले, हरिश वानखडे, प्रदीप बनसोड, वंदना काले, बबीता निगुले, ममता खंडारे, प्रतीभा गायकवाड, वच्छला परिहार, चंद्रमणी डोगंरे, संगीता पलसपगार, पूजा इंगले, पार्वती खडसे, वर्षा डवरे आदि उपस्थित थे.

 

Back to top button