अमरावतीमहाराष्ट्र

पुलिस छापे में हजारों की अवैध शराब जब्त

बडनेरा पुलिस की सद्गुरु नगर में कार्रवाई

अमरावती/दि.2– बडनेरा शहर के रेस्ट हाऊस रोड स्थित सद्गुरु नगर निवासी शक्तिसिंग बावरी के यहां पुलिस के दल ने छापा मारकर 8 हजार 400 रुपए की अवैध शराब जब्त की है.
बडनेरा के थानेदार नितीन मगर के मार्गदर्शन में हेडकांस्टेबल घनश्याम यादव के दल ने मिली जानकारी के आधार पर सद्गुरु नगर निवासी शक्तिसिंग कीर्तनसिंग बावरी (35) के यहां छापा मारकर देशी और विदेशी शराब सहित कुल 8 हजार 400 रुपए का माल जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. उसके खिलाफ महाराष्ट्र शराबबंदी कानून के तहत मामला दर्ज किया है.

Back to top button