![](https://mandalnews.com/wp-content/uploads/2025/02/lotr.jpg?x10455)
* आधा- आधा पैसा बांट रहे संचालक
धारणी/ दि. 12- धारणी के दयाराम चौक, भाजी मार्केट, दाना मार्केट और सिनेमा घर के सामने अवैध लॉटरी के स्टॉल सैकडों लोगों को आकर्षित कर रहे हैं. वहां लोभ में मेलघाट का मजदूर वर्ग और युवा अपनी पूंजी लुटा रहा है. अवैध लॉटरी से सरकार का भी नुकसान हो रहा है. जबकि संचालक और पार्टनर 50-50 के मालक होकर धन कूट रहे हैं. प्रशासन इस अवैध लॉटरी की ओर आंखे मूंदे बैठा है.
क्यों पनपी अवैध लॉटरी
राज्य शासन ने कुछ राज्यों की इंस्टंट लॉटरी को अपने यहां भी इजाजत दी थी. जिससे गोल्डन ,गोल्डन लोटो, राजश्री और इस प्रकार के नामों की लॉटरी चलती थी. जिसमें यहां स्टॉल संचालक को 3 प्रतिशत मात्र कमिशन मिलता था. अब 50 प्रतिशत शेयर मिल रहा है. जिससे संचालक और मालक दोनों लोगों को लोभ में ला रहे हैं.
10 के 90
अवैध लॉटरी का व्यवसाय दयाराम चौक, भाजी मार्केट, दाना मार्केट में फलफूल गया है. पुलिस प्रशासन कदाचित अवैध लॉटरी से बेखबर है. यहां ग्राहकों को 10 के 90 दिए जा रहे हैं. जिससे लॉटरी का यह गौरखधंधा देखा जाए तो वरली समान चल रहा है. फिर भी प्रशासन की अनदेखी के कारण फलफूल रहा है. मेलघाट का मजदूर वर्ग नये अंदाज में क्लीप कर लॉटरी का गेम खेल रहे हैं. शासन का दोहरा नुकसान हो रहा है. उसे लॉटरी से होनेवाली 18 प्रतिशत जीएसटी की हानि सहनी पड रही. वहीं अवैध लॉटरी का धंधा लोगों को कथित रूप से बरबाद कर रहा है.