धारणी में दुबारा शुरु हुआ अवैध लॉटरी का धंधा

धारणी /दि. 7- धारणी शहर में चल रहे अवैध लॉटरी सेंटरों को लेकर विगत माह बुधवार 12 फरवरी को दैनिक अमरावती मंडल में खबर प्रकाशित की गई थी. जिसके बाद अगले दिन अवैध लॉटरी का धंधा बंद हो गया था. लेकिन इसके बाद अब 7 मार्च से अवैध लॉटरी का व्यवसाय धारणी शहर में एक बार फिर खुल गया है. जिसे चलाने के लिए पुलिस प्रशासन पर लॉटरी व्यवसायियों द्वारा जबरदस्त राजनीतिक दबाव लाए जाने की चर्चा भी चल रही है.
बता दें कि, अवैध लॉटरी सेंटर चलाने हेतु एक आईडी बनाकर कम्प्युटर मशीन में फिट की जाती है और वरली मटका की तरह ही सुबह 12 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक पांच बार लॉटरी के ड्रॉ निकाले जाते है. राजश्री, गोल्डन व लोटो के नाम से चलनेवाली इन लॉटरियों के धारणी शहर में पांच सेंटर है. जबकि इन लॉटरियों को महाराष्ट्र सरकार की मान्यता नहीं है. ऐसे में इन लॉटरियों को पूरी तरह से अवैध कहा जा सकता है.
उल्लेखनीय है कि, मेलघाट में होली के पर्व को सबसे बडे त्यौहार के तौर पर मनाया जाता है और यह त्यौहार मनाने हेतु बाहरगांव जाकर पैसा कमानेवाले आदिवासी लोग अपने गांव वापिस आते है. ऐसे कई लोग होली की खरीददारी करने हेतु धारणी शहर में आने पर ज्यादा पैसा कमाने की लालच का शिकार होकर इन अवैध लॉटरी सेंटरों पर जाकर अपने गाढे पसीने की कमाई को दांव पर लगाते है और उनका पूरा पैसा डूब जाता है. साथ ही यह भी पता चला है कि, राजनीतिक दबाव के तहत इन अवैध लॉटरी सेंटरों की आड लेकर वरली मटके का व्यवसाय भी चलाया जा रहा है. जिसकी ओर पुलिस द्वारा ध्यान दिए जाने की जरुरत है.