
दर्यापुर/प्रतिनिधि दि.२० – तहसील अंतर्गत बीट, कमलगव्हाण के भूखंड क्रमांक 447 में 12 अप्रैल को सुबह अवैध रुप से वनक्षेत्र में पोकलैंड मशीन द्बारा रास्ते पर खुदाई की जा रही थी. जिसकी सूचना वनविभाग को मिलने पर वनविभाग के वरिष्ठ अधिकारी डी.बी. सोलंके व वनरक्षक आर.बी. पवार ने घटनास्थल पर पहुंचकर पोकलैंड मशीन जप्त की.
प्राप्त जानकारी के अनुसार तहसील अंतर्गत आनेवाले नांदेड बु. गांव से कुछ ही अंतर पर वनविभाग की सीमा है. वनविभाग की सीमा में पगडंडी रास्ते के नाम पर हजारों ब्रॉस मिट्टी का उत्खलन किया जा रहा था. संबंधित वनरक्षक व वन अधिकारियों को इसकी सूचना मिलने पर वरिष्ठ अधिकारी तत्काल घटनास्थल पर रवाना हुए और पोकलैंड मशीन जप्त कर आरोपी दीपक सीताराम साव जिला रामचंद्र (झारखंड) को गिरफ्तार किया तथा पोकलैंड मशीन मालक शंकर शेलके (जि.अहमदनगर) पर भी अपराध दर्ज किया गया. यह कार्रवाई वरिष्ठ अधिकारी डी.बी. सोलंके के मार्गदर्शन में की गई.