अमरावतीमुख्य समाचार

मोर्शी और धामणगांव में पकडी गई अवैध साहूकारी

3 अवैध साहूकारों के यहां पर सहकार विभाग का छापा

* बडे पैमाने पर खरीदी खत, कोरे स्टैम्प पेपर व खेत करारनामे जब्त
अमरावती/दि.14 – राज्य में निजी साहूकारी प्रतिबंधित रहने के बावजूद भी अमरावती जिले में कुछ लोगों द्बारा धडल्ले के साथ निजी साहूकारी का व्यवसाय किया जाता है और अपने पास से कर्ज लेने वाले लोगों से भारी भरकम ब्याज वसूला जाता है. ऐसी जानकारी मिलते ही सहकार विभाग के जिला उपनिबंधक शंकर कुंभार ने मोर्शी व धामणगांव रेल्वे तहसील क्षेत्र में निजी व अवैध साहूकारी का व्यवसाय करने वाले तीन लोगों के यहां छापामार कार्रवाई करवाई. जिसके तहत धामणगांव में 2 व मोर्शी में 1 अवैध साहूकार के यहां छापा मारते हुए सरकार विभाग के दस्तों ने बडे पैमाने पर खरीदी खत, कोरे मुद्रांक व खेती करारनामें जैसे दस्तावेज जब्त किए फिलहाल इन सभी दस्तावेजों की जांच पडताल चल रही है. जिसके बाद संबंधित अवैध साहूकारों के खिलाफ अपराध दर्ज करने की कार्रवाई की जाएगी.
जानकारी के मुताबिक जिले के मोर्शी व धामणगांव रेल्वे तहसील क्षेत्र में अवैध साहूकारी का व्यवसाय जारी रहने से संबंधित शिकायत जिला उपनिबंधक शंकर कुंभार को मिली थी. जिसके बाद उन्होंने 4 अलग-अलग टीमों का गठन किया. जिसके तहत पहली टीम ने मनोज रोहनकर, प्रमोद कायंदे व उषा मुन, दूसरी टीम में गजानन वडेकर, राहुल वंजारी व सारिका गोडबोले तथा तीसरी टीम में वाय. डी. खोब्रागडे, विनोद वडकर व सचिन अढाउ का समावेश किया गया. इन तीनों टीमों ने गत रोज सुबह 10 बजे धामणगांव रेल्वे तहसील क्षेत्र के तलेगांव दशासर में एकसाथ दो लोगों के यहां छापा मारा. जिसके तहत विनोद दादाराव देशमुख व अमोल नेरकर के घर से बडे पैमाने पर संदिग्ध दस्तावेज बरामद किए गए. वहीं मोर्शी में राजेश भुयार, नंदकिशोर दहीकर व सुष्मिता सुकले का समावेश रहने वाली टीम ने अरविंद रामदेव गेडाम नामक व्यक्ति के घर पर छापा मारा और गेडाम के घर से भी बडे पैमाने पर खरीदी खत, कोरे स्टैंप पेपर व लीज डील बरामद हुए. ऐसे में चारों टीमों द्बारा की गई कार्रवाई के आधार पर अब सहकार विभाग द्बारा जांच पडताल करनी शुरु कर दी गई है तथा सभी दस्तावेजों की जांच तडताल के बाद संबंधितों के खिलाफ अपराधिक मामला दर्ज किया जाएगा. ऐसी जानकारी जिला उपनिबंधक शंकर कुंभार द्बारा दी गई है.

Related Articles

Back to top button