* बडे पैमाने पर खरीदी खत मिलने की जानकारी
अमरावती/दि.6– अवैध साहूकारी को लेकर लगातार मिल रही शिकायतों के चलते सहकार विभाग के पथक ने गत रोज नवाथे परिसर में रहने वाले एक व्यक्ति के यहां छापा मारा. जहां से स्थायी संपत्ति के 24 खरीदी खत, सातबारा के 10 दस्तावेज तथा कुछ मुद्रांक बरामद किये गये. जिसे लेकर गजानन लसनकर नामक व्यक्ति के खिलाफ अवैध साहूकारी का मामला दर्ज किया गया.
इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक तिवसा सहायक निबंधक कार्यालय को प्राप्त शिकायतों के मद्देनजर जांच की गई और शिकायत में तथ्य पाये जाने के चलते जिला उपनिबंधक शंकर कुंभार के निर्देश पर एक पथक का गठन किया गया. जिसके बाद अमरावती तहसील सहायक निबंधक सचिन पतंगे के नेतृत्व में गत रोज नवाथे नगर की गली क्रमांक-4 में रहने वाले गजानन लसनकर के घर पर सहकार विभाग के पथक द्वारा छापा मारा गया. इस समय गजानन लसनकर अपने घर पर नहीं थे, तो उनकी पत्नी की उपस्थिति में सहकार विभाग के पथक ने घर की तलाशी ली, तो 24 खरीदी खत, सातबारा के 10 दस्तावेज तथा कुछ मुद्रांक बरामद हुए. इन सभी दस्तावेजों की मूल प्रति इस कार्रवाई में बरामद होने की जानकारी सहकार अधिकारी सुधीर मानकर द्वारा दी गई.
इस पथक ने तिवसा सहायक निबंधक कार्यालय के मनोज रोहणकर, अजहर खान, शीतल राठोड तथा राजापेठ पुलिस स्टेशन के कर्मचारियों का समावेश था. इस कार्रवाई में बरामद दस्तावेजों की अवैध साहूकारी व्यवसाय के लिहाज से पडताल की जाएगी. जिसके बाद मामले को लेकर सुनवाई होगी. ऐसी जानकारी सहकार विभाग के अधिकारियों द्वारा दी गई.
* सालभर में सहकार के 22 छापे
अवैध साहूकारी पर अंकुश लगाने हेतु जिला उपनिबंधक के मार्गदर्शन के तहत विगत 11 माह के दौरान 22 स्थानों पर छापे मारे गये है. जिसके तहत धामणगांव रेल्वे तहसील में 5, नांदगांव खंडेश्वर में 1, मोर्शी में 2, अमरावती तहसील के पोहराबंदी में 1 तथा अमरावती शहर में 15 से अधिक अवैध साहूकारों के खिलाफ कार्रवाई की गई.