अमरावती/दि.12- स्कूलों के सामने भारी वाहन खड़े किए जाने के चलते स्कूली विद्यार्थियों को हो रही परेशानी को देखते हुए शहर यातायात पुलिस विभाग अब वलगांव रोड परिसर में लगने वाले बड़े वाहनों पर जुर्माना ठोकने की तैयारी कर रहा है.
विगत दिनों स्कूल प्रशासन द्वारा छात्रों को हो रही परेशानी व वायु प्रदुषण की बात कही गई थी. जिसके चलते यातायात विभाग ने वलगांव रोड परिसर से स्कूलों के सामने पार्किंग किए गए फोर विलर, 6 पहिया वाहनों को हटाने के आदेश देने के साथ ही ट्रांसपोर्ट नगर में शहर ट्राफिक पुलिस ने सभी ट्रांसपोर्ट चालकों को हिदायत दी है. स्कूलों के सामने से वाहन न हटाये जाने पर 2 हजार जुर्माना होने की बात कही गई.
यातायात विभाग के पीआई व कर्मचारियों ने ट्रांसपोर्टरों को गुरुवार की दोपहर स्कूल परिसर से अवैध पार्किंग हटाने व नहीं हटाने पर जुर्माने की सजा बाबत सूचना दी है.