अवैध यात्री ढुलाई पर लगाया जाये प्रतिबंध
पूर्व विधायक यशोमति ठाकुर ने उठाई मांग
अमरावती /दि.7- स्थानीय पंचवटी चौक से इन दिनों बडे पैमाने पर निजी वाहनों के जरिए अवैध यात्री ढुलाई की जाती है. जिसे सर्वसामान्य यात्रियों की जान के लिए खतरा कहा जा सकता है. साथ ही ऐसे निजी वाहनों की भीडभाड के चलते पंचवटी चौक परिसर में आये दिन ट्रैफिक जाम वाली स्थिति भी बनी रहती है. जिसकी ओर यातायात पुलिस द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया जाता. यह जानकारी देते हुए पूर्व विधायक यशोमति ठाकुर ने पंचवटी चौक से चलने वाली अवैध यात्री ढुलाई पर अंकुश लगाये जाने की मांग उठाई है.
इस संदर्भ में नामदेव खडसे नामक व्यक्ति के जरिए खुद को मिली शिकायत का हवाला देते हुए पूर्व मंत्री यशोमति ठाकुर ने कहा कि, नियमबाह्य तरीके से अवैध यात्रि ढुलाई करने वाले वाहन चालकों द्वारा यात्रि परमिट रहने वाले वाहन चालकों को इस परिसर से यात्रि लेने से मना किया जाता है और यह सबकुछ यातायात पुलिस की आंखों के सामने धडल्ले से चलता रहता है. जिसे गंभीरतापूर्वक लिये जाने की जरुरत है. अत: इस ओर शहर पुलिस द्वारा ध्यान दिया जाना चाहिए.