अमरावतीमहाराष्ट्र

6 लाख रुपयों के अवैध प्लास्टिक का स्टॉक जब्त

महानगरपालिका के पथक ने की कार्रवाई

अमरावती/दि.21– महानगरपालिका के प्लास्टिक विरोधी पथक ने गत रोज करीब 5 से 6 लाख रुपए मूल्य का प्लास्टिक का स्टॉक जब्त किया. महानगरपालिका द्वारा पहली बार इस तरह की कार्रवाई की गई है. जिससे प्लास्टिक विक्रेताओं में अच्छा खासा हडकंप व्याप्त है.

जानकारी के मुताबिक सरकार द्वारा प्रतिबंधित किये गये सिंगल यूज प्लास्टिक का स्टॉक जवाहर गेट स्थित विनोद ट्रेडर्स नामक दुकान में रहने की गुप्त सूचना मनपा के पथक को मिली थी. जिसके चलते गत रोज मनपा आयुक्त देवीदास पवार के निर्देश पर स्वास्थ्य निरीक्षक के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई. इस कार्रवाई के दौरान सिंगल यूज प्रतिबंधात्मक प्लास्टिक का करीब 5 से 6 लाख रुपए मूल्य का स्टॉक जब्त किया गया. जिसके बाद इस दुकान को सील कर दिया गया.

इस कार्रवाई के दौरान झोन क्रमांक-2 के सहायक आयुक्त भूषण पुसदकर, वैद्यकीय एवं स्वच्छता अधिकारी डॉ. अजय जाधव, प्रदूषण नियंत्रण मंडल के अधिकारी पी. एम. मेहरे, बाजार परवाना अधीक्षक उदय चव्हाण, अतिक्रमण पथक प्रमुख योगेश कोल्हे, ज्येेष्ठ स्वास्थ्य निरीक्षक श्याम चावरे व विजय बुरे, स्वास्थ्य निरीक्षक विक्की जेधे, ए. के. गोहर, डी. एम. कलोसे, मनीष हडाले, निखिल खंगाले, जवंजाल, महेश कलसकर, योगेश कंडारे, गणेश अनासाने, बाजार परवाजा विभाग के गौरव इंगले, सागर सुरवानी सहित पुलिस एवं मनपा के कर्मचारी उपस्थित थे.

 

Related Articles

Back to top button