अवैध रेती जब्त कर घरकुल लाभार्थी को वितरित
चांदूरबाजार महसूल विभाग की कारवाई
चांदूर बाजार/दि.3-तहसील में अवैध रेत तस्करी का गोरखधंधा हमेशा परवान चढता रहा है. स्थानीय तहसील कार्यालय की ओर से कई बार इन मामलों में छापामार कारवाई भी हुई है. यहां यह विशेष उल्लेखनिय है किक, राजस्व विभाग अवैध रेत तस्करी पर अंकुश लगाने में हमेशा तत्पर रहा. कल सुबह 8 बजे के करीब तहसीलदार गीतांजलि गरड को फोन के माध्यम से जानकारी मिली कि तहसील के कोदरी ग्राम में अवैध रेत का जखीरा मौजूद है. खबर मिलते ही तहसीलदार गरड ने ग्राम के पटवारी पंकज सुपटयान, भारत पर्वतकर, राहुल सानप को कारवाई के आदेश जारी किए. जिसके बाद टीम रवाना हुई और ग्राम के पुलिस पाटिल बोरवार को साथ लेकर मौके पर पहुंची. और अवैध रेत के जमावडे का निरीक्षण कर ताबे में लिया. इसी के साथ तहसीलदार गीतांजलि गरड के आदेश पर तहसील के काजली ग्राम निवासी रावसाहेब माधवराव अवसरमोल घरकुल लाभार्थी को जब्त की गई रेत मुफ्त वितरित की गई.