
-
ग्रामीण अपराध शाखा की कार्रवाई
अमरावती/प्रतिनिधि दि.२२ – रविवार को जिले में पुलिस अधीक्षक व्दारा ऑपरेशन ऑल आऊट चलाने के आदेश दिये गये थे. जिसके अंतर्गत मोर्शी पुलिस थाना पुलिस को अवैध रेती यातायात बाबत गुप्त जानकारी मिली. जिस पर उमरेड में पुलिस व्दारा नाकाबंदी लगायी गई. इस दरमियान ट्रक क्र. एमएच 40/एके-3647 यह वरुड से मोर्शी की ओर आते दिखाई दिया. पुलिस जांच के दौरान इस ट्रक में करीबन 10 से 12 ब्रास रेती पायी गई. सुरक्षा की द़ृष्टि से इस ट्रक को बेनोडा पु. स्टेशन में डिटेन किया गया.
रेती की रॉयल्टी बाबत वरुड तहसीलदार से अभिप्राय ले ट्रक, उसमें की रेती आदि कुल 22 लाख 60 हजार का मुद्देमाल जप्त किया गया है. यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक डॉ. हरी बालाजी एन, अपर पुलिस अधीक्षक श्याम घुगे के मार्गदर्शन में पु. नि. तपन कोल्हे के नेतृत्व में पु.उपनिरीक्षक सुरज सुसतकर के पथक के दीपक सोनालेकर, चेतन दुबे, स्वप्नील तंवर, निलेश डांगोरे, चालक राहुल सोलव ने की.