अमरावती

अवैध रेत की यातायात करने वाला गिरफ्तार

अमरावती/दि. 5 – तपोवन मार्ग पर शनिवार को पुलिस की नाकाबंदी रहते हुए ट्रक क्रमांक एमएच 32/क्यू-7555 यह वडाली से विद्यापीठ मार्ग से जाते समय दिखाई दिया. पुलिस ने ट्रक रोककर देखा तब उसमेें 3.5 ब्रास रेत पायी गई. पुलिस ने रेत यातायात का लाइसेंस चालक को मांगा. किंतु लाइसेंस न रहने से फ्रेजरपुरा पुलिस ने ट्रक के साथ 4 लाख 25 हजार रुपए का माल जब्त कर ट्रक चालक राजकुमार नारायण बेनीवाल (25, परिहारपुरा) को गिरफ्तार किया है.

Back to top button