अवैध रेत ढुलाई करने वाले वाहन का फिल्मी स्टाइल से किया पीछा
अज्ञात चालक-मालिक के खिलाफ मामला दर्ज
चांदूर बाजार/दि.4-अवैध गौणखनिज कार्रवाई में अमरावती जिले में चांदूर बाजार तहसील आगे रहा है. तहसीलदार गीतांजलि गरड ने पदभार संभालने के बाद अवैध गौणखनिज करने वालों पर कार्रवाई तेज कर दी है. 3 मार्च को प्रात: 3.45 बजे के करीब तहसीलदार गीतांजलि गरड अपने दल के साथ कार्रवाई करने पहुंची. कार्रवाई करते दौरान एक रेत से भरा ट्रक जाते दिखाई देने पर चालक को ट्रक रोकने कहा, लेकिन ट्रक चालक वहां से भाग निकला. बावजूद तहसीलदार और उनकी टीम ने करीब 15 किलोमीटर दूरी तक उस ट्रक का फिल्मी स्टाईल से पीछा किया, परंतु चालक ने ट्रक की गति तेज कर वहां से फरार होने में कामयाब हुआ. सोमवार 4 मार्च को चालक व मालिक के खिलाफ चांदूरबाजार पुलिस थाना में मामला दर्ज किया गया है. ट्रक पर नंबर नहीं रहने से अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया. इसके बाद इस टीम ने बहिरम पोस्ट के पास वाहनों की जांच की. रात 2.30 बजे से यह पथक तहसील में गश्त लगा रहा था, जिससे तहसील के रेतमाफिया में दहशत का वातावरण निर्माण हो गया है. कार्रवाई दौरान तहसीलदार गीतांजलि गरड, मंडल अधिकारी गजानन दाते, पटवारी संकेत घोरपडे, समेत वाहन चालक नंदू पावडे, कोतवाल प्रफुल्ल भाकरे, सिपाही थोरात उपस्थित थे.