अमरावती

धामक में अवैध रेती तस्करी वाला ट्रक पकडा

तलेगांव दशासर पुलिस की कार्रवाई

अमरावती/प्रतिनिधि दि.१२ – संचारबंदी के दौरान तलेगांव पुलिस की ओर से ऑलआउट मुहिम चलायी जा रही है. मंगलवार की मध्यरात्री में तलेगांव दशासर पुलिस ने ऑलआउट मुहिम के दरमियान धामक परिसर में अवैध रेत की ढुलाई कर रहे ट्रक को पकडा.
मिली जानकारी के अनुसार तलेगांव दशासर पुलिस थाना परिसर में अवैध रेत तस्करी धडल्ले से चल रही है इस रेत तस्करी पर नकेल कसने के लिए तलेगांव दशासर पुलिस ने ऑपरेशन ऑलआउट शुरु किया है. मंगलवार को धामक परिसर में गश्त लगाते समय ट्रक नंबर एमएच 29 बीइ 3578 को अवैध रुप से रेती की ढुलाई करते पाया गया. तलेगांव दशासर पुलिस ने ट्रक की जांच कर वह कब्जे मेें लिया इसके बाद ट्रक चालक से पूछताछ की. इस दौरान पुलिस को पता चला कि वह अवैध रुप से ट्रक में रेत भरकर ले जा रहा था. इसके बाद ट्रक तलेगांव दशासर पुलिस थाने में लाया गया. इस मामले में पुलिस ने ट्रक सहित 6 लाख 30 हजार रुपयों का माल जब्त किया यह कार्रवाई तलेगांव दशासर के थानेदार अजय आकरे के मार्गदर्शन में तलेगांव दशासर पुलिस ने की.

Back to top button