अमरावती/दि.16 – जिला ग्रामीण पुलिस की स्थानीय अपराध शाखा ने कुर्हा पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत पेट्रोलिंग के दौरान गुप्त सूचना के आधार पर कुर्हा ग्रामपंचायत के पास छापे की कार्रवाई की, तो एक चारपहिया वाहन से 4 खोखो व 3 बोरों में देशी शराब की बोतले बरामद हुई. ऐसे में चारपहिया वाहन सहित देशी शराब की खेप को जब्त किया तथा चेतन सुरेश कोठिया (23, वार्ड क्र.2 कुर्हा, तह. तिवसा) को अपनी हिरासत में लिया.
इस संदर्भ में पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक अपराध शाखा के दल को सूचना मिली थी कि, एक व्यक्ति कुर्हा ग्रामपंचायत के पास देशी शराब की चोरी-छीपे तरीके से विक्री कर रहा है. जिसके पश्चात पुलिस के दल ने कुर्हा ग्रामपंचायत के पास पहुंचकर दबीश दी. जहां पर रेनॉल्ट क्विड वाहन क्रमांक एमएच-27/बीझेड-4378 खडा दिखाई दिया. इस वाहन की तलाशी लेने पर वाहन के भीतर 4 गत्ते वाले खोके व 3 प्लास्टिक के बोरे में बॉबी संतरा देशी दारु की 90 मिली वाली 710 बोतले बरामद हुई. जिनकी कीमत 24 हजार 850 रुपए आंकी गई. साथ ही शराब की इस खेप के साथ पुलिस ने 4 लाख रुपए मूल्य वाले चारपहिया वाहन को भी जब्त किया तथा माल सहित आरोपी को अगली कार्रवाई हेतु कुर्हा पुलिस के हवाले किया.
यह कार्रवाई ग्रामीण पुलिस अधीक्षक विशाल आनंद, अपर पुलिस अधीक्षक पंकज कुमावत, उपविभागीय पुलिस अधिकारी अशित कांबले के मार्गदर्शन तथा ग्रामीण अपराध शाखा के पीआई किरण वानखडे के नेतृत्व में कुर्हा पुलिस स्टेशन के एपीआई अनूप वाकडे, पीएसआई विशाल थुल, एएसआई प्रमोद ठाकरे व दिलीप सावंत, पोहेकां अनिल निंघोट, चालक पोहेकां, ज्ञानेश्वर देवतले, पोकां दर्पण बनसोड व सागर निमकर तथा मपोकां राजकन्या शिवणकर के पथक द्वारा की गई.