अमरावती

मोझरी में अवैध तरीके से पेडों का कत्ल

तिवसा वनविभाग के दल ने की कार्रवाई

तिवसा/ दि. 24- पेड लगाना आज की बडी जरूरत हो चुकी है. ऐसे में भी वन नियमों को तोडकर तिवसा तहसील के मौजा मौझरी में भर दोपहर के समय एक खेत में बिना अनुमति अवैध तरीके से सागौन के पेड का कत्ल किया गया. इसकी जानकारी मिलते ही कार्रवाई करते हुए तिवसा वनविभाग के दल ने जेसीबी समेत अन्य सामग्री बरामद कर ली.
पर्यावरण संवर्धन के लिए और गैर तरीके से पेडों की कटाई रोकने हेतु स्वतंत्र कानून है. फिर भी बडे पैमाने में अवैध तरीके से पेडों का कत्ल किया जाता है, ऐसा ही एक मामला तिवसा तहसील के मोझरी गांव में तिवसा वनविभाग के दल के सामने उजागर हुआ. यहां के एक व्यक्ति के खेत में कुछ सागवन व अन्य पेडों का जेसीबी के द्बारा कत्ल किया जारहा है, ऐसी जानकारी वनविभाग को मिली. जिसके आधार पर तिवसा वनपरिक्षेत्र अधिकारी अमोल चौधरी, वनपाल नितीन राउत के मार्गदर्शन में वन निरीक्षक पायल अंबाडकर , जे. डी. जांभे के दल ने कार्रवाई करते हुए सामग्री बरामद की. इसमें सागौन, एक जेसीबी,कटर मशीन समेत अन्य सामग्री बरामद की. वन कानून के तहत अपराध दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू की है.

Related Articles

Back to top button