अमरावती

2.52 लाख रुपए के सरकारी चावल का अवैध तरीके से किया भंडार पकडा

पॉवर हाउस के सामने नवसारी की घटना, आरोपी फरार

अमरावती/ दि.13 – गाडगे नगर पुलिस थाना क्षेत्र के नवसारी पॉवर हाउस के सामने अवैध तरीके से सरकारी चावल का भंडारण कर रखा था. इसकी जानकारी मिलते ही गाडगे नगर पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर 35 किलो वजनी 240 कट्टे चावल बरामद किये. जिसकी कीमत 2 लाख 52 हजार रुपए बताई गई है. पुलिस ने फरार आरोपी जमील कॉलोनी निवासी अब्दुल बासिद अब्दुल शाहीद के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरु की है.
अब्दुल बासिद अब्दुल शाहीद (45, जमील कॉलोनी) यह धारा 3, 7, अनाज मिलावट प्रतिबंधित अधिनियम के तहत नामजद किये गए आरोपी का नाम है. गाडगे नगर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गाडगे नगर के थानेदार आसाराम चोरमले को गुप्त सूचना मिली कि वलगांव रोड, नवसारी परिसर के पॉवर हाउस के सामने एक गोदाम में सरकारी अनाज का भंडारण किया गया हेै. विश्वसनिय जानकारी प्राप्त्ा होने के बाद अनाज आपूर्ति निरिक्षक के साथ गोदाम पर छापा मारा. वहां पुलिस ने 2 लाख 52 हजार रुपए कीमत के 35 किलो वजनी 240 कट्टे चावल के बरामद किये. आरोपी ने सरकारी बारदाने से निकालकर दूसरे प्लास्टिक के बोरी में गोदाम में कालाबाजारी करने के लिए भंडारण कर रखा था. वह माल आरोपी अब्दुल बासिद ने भंडारण कर रखा है, परंतु आरोपी फरार हो गया. इसपर पुलिस ने उपरोक्त धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर तलाश शुरु की है.

Related Articles

Back to top button