चांदूर बाजार/प्रतिनिधि दि.4 – शिरजगांव कसबा पुलिस थाना क्षेत्र में आने वाले कारंजा सायखेडा गांव के पास नाकाबंदी कर पुलिस ने बुधवार की सुबह कालीपिली वाहन से अवैध सागौन जब्त किया.
मिली जानकारी के अनुसार शिरजगांव कसबा पुलिस क्षेत्र में गश्त लगा रही थी. इस समय गश्ती टीम को पता चला कि कालीपिली वाहन से सागौन की तस्करी की जा रही है. जिसके बाद पुलिस ने कारंजा सायखेडा गांव के मध्य नाकाबंदी कर कालीपिली वाहन को पकडा. इस कालीपिली वाहन की तलाशी लेने पर उसमें 19 सागौन के लकडे पाये गए. पुलिस ने कालीपिली और सागौन समेत 2 लाख 85 हजार रुपए का माल जब्त किया. वहीं अगली कार्रवाई के लिए संपूर्ण माल वन विभाग के कब्जे में दिया गया. यह कार्रवाई पुलिस अधिक्षक डॉ.हरि बालाजी एन, अपर पुलिस अधिक्षक श्याम घुगे, एसडीपीओ पोपट अबादगिरे, थानेदार पंकज दाभाडे के मार्गदर्शन में पुलिस उपनिरीक्षक राजेंद्र इंगले, नायब पुलिस काँस्टेबल विजय आसोलकर ने की है.