-
नांदगांव पेठ पुलिस की कार्रवाई
अमरावती/दि.7 – विगत कई दिनों से अमरावती शहर सहित जिले में गाय व भैस जैसे पालतु मवेशियों की बडे पैमाने पर कटाई हेतु अवैध ढुलाई की जा रही है. जिसे रोकने हेतु हाल ही में हुई एक बैठक के दौरान जिलाधीश पवनीत कौर ने पुलिस प्रशासन को आवश्यक दिशानिर्देश दिये थे. जिसके बाद पुलिस प्रशासन इस विषय को लेकर और भी अधिक सतर्क हो गया. इसी के तहत शनिवार की रात अवैध रूप से जानवरों की ढुलाई कर रहे एक ट्रक को पकडकर ट्रक में लदी 15 भैसों को छुडाया गया और ट्रक चालक को पूछताछ हेतु हिरासत में लिया गया.
इस बारे में मिली जानकारी के मुताबिक आयशर कंपनी के एक ट्रक में जानवर ठूसकर ले जाये जा रहे थे, ऐसी जानकारी नांदगांव पेठ पुलिस को मिली थी. जिसके बाद नांदगांव पेठ पुलिस ने टोल नाके पर नाकाबंदी शुरू की और मोबाईल सीआर वैन को भी बुलाया गया. नाकाबंदी के दौरान यहां पर एमएच-20/ईजी 7273 क्रमांक का आयशर ट्रक पहुंचा. जिसे रूकवाकर जांच-पडताल करने पर ट्रक के पिछले हिस्से में ताडपत्री के पीछे जानवर लदे हुए थे. पूछताछ करने पर चालक ने पहले तो टालमटोलवाले जवाब दिये, लेकिन बाद में ट्रक पर डाली गई ताडपत्री को हटाकर देखने पर वहां 15 भैसें निर्दयतापूर्वक भरी हुई पायी गई. ऐसे में ट्रक चालक शेख हमीद शेख मकबुल (27, वडगांव खुर्द, तह. चिखलठाणा, जिला औरंगाबाद) के खिलाफ प्राणी अत्याचार प्रतिबंधक अधिनियम की धारा 11 (1) (ड), मोटर वाहन अधिनियम की धारा 83/117 तथा मपोका की धारा 119 के तहत अपराध दर्ज करते हुए ट्रक में लदी 15 भैसों को नीचे उतारा गया. जिन्हें भरण-पोषण व देखभाल हेतु गौरक्षण के सुपुर्द किया गया.