अमरावतीमहाराष्ट्र

मेलघाट वन्यजीव विभाग में अवैध वृक्षतोड

वनपाल, वनरक्षकों का सहभाग होने का आरोप

* विभागीय वनाधिकारियों ने की खुलासा करने की मांग
परतवाडा/ दि.18– मेलघाट वन्यजीव विभाग के जामली (वन्यजीव) परिक्षेत्र अंतर्गत टैम्ब्रुसोंडा नियत क्षेत्र में सागौन वृक्ष को अवैध रूप से तोडा गया है. इसमें सागौन चरपट, सागौन बल्ल्या मिलकर कुल 28 नग जब्त किए है. 0.743 घनमीटर इस लकडी कीमत 66 हजार 596 रूपए दिखाई गई है.

अग्निरक्षक मजदूर सुरेश मोती कासदेकर व सोनकलाल चंपालाल दहीकर के घर के परिसर से अवैध सागौन जब्त किए गये है. रोजेंदारी संरक्षण कैम्प मजदूर प्रवीण तुकाराम कासदेकर, शालिकराम भैया दहीकर, तेजीलाल चंपालाल दहीकर ने उन्हें अवैध वृक्षतोड मामले में सहयोग किया है. इस अनुसार भारतीय वन अधिनियम 1927 के धारा 26 (1)फइव 41, 42, 52 अनुसार 28 अप्रैल को अपराध दर्ज किया गया है. मेलघाट में बढती अवैध तरीके से यातायात रोकना ये वन विभाग के सामने बडा आवाहन है.

* ऐसी है वजह –
सामूहिक रूप से अनेक बार संबंधित वनपाल व वनरक्षक अनुपस्थित रहते थे. स्वयं के पास की जीपीएस मशीन मजदूरों को सौपकर वह गश्त करने का कहते थे. गश्त दौरान केवल फोटो निकालकर ये वनपाल व वनरक्षक पीछे घूमते थे. वे गश्त पर न आने का जांच दौरान स्पष्ट हुआ है.

* वनपालसहित वनरक्षकों की बताए अनुसार वृक्षतोड
वनपाल और वनरक्षकों के बताए अनुसार अवेध वृक्षतोड किए जाने का आरोपी ने अपने बयान में स्पष्ट किया है.े खाट (चारपाई), पलंग व अन्य सागवान साहित्य तैयार करने के लिए सागौन की लकडी जंगल ये तोडकर लाने का कहा जाने का आरोपी ने अपने बयान में कहा. इसमें वनपाल राजेश बालकृष्ण धुमाले, वनरक्षक भाग्यश्री भास्कर बिहगीर, सुभाष महाटू शेंडे के नाम का उल्लेख आरोपी ने अपने बयान में किया है.

* कारण बताओ नोटिस
सागवान वृक्षकी अवैध वृक्षतोड मामले में विभागीय वनाधिकारी (मेलघाट वन्यजीव विभाग, परतवाडा) ने वनपाल राजेश बालकृष्ण धुमाले, वनरक्षक भाग्यश्री बीडगीर, सुभाष महादू शेंडे, सरोस्वती काल्या सेलूकर को कारण बताओ नोटिस भेजी है. उनका खुलासा मंगाया गया है.

संबंधित वनपाल व वनरक्षकों पर कारण बताओं नोटिस दी गई है. खुलासा आने के बाद उचित कारवाई की जायेगी.
-यशवंत बहाले
विभागीय वनाधिकारी, मेलघाट वन्यजीव विभाग, परतवाडा

Related Articles

Back to top button