अमरावतीमहाराष्ट्र

राष्ट्रीय महामार्ग पर अवैध वृक्ष कटाई

5-6 नीम के पेड काटे

अंजनगांव सुर्जी/दि.20-राष्ट्रीय महामार्ग क्रमांक 548 सी अंजनगांव सुर्जी से अकोट महामार्ग पर लखाड के पास अवैध तरीके से सडक के किनारे पांच-छह नीम के पेडों की अवैध कटाई के बारे में उपविभागीय अधिकारी राष्ट्रीय उपमहामार्ग विभाग-1 अकोला ने अंजनगांव सुर्जी पुलिस थाना में 19 मार्च को शिकायत दर्ज कराई.
पूरे तहसील में पेडों की अवैध कटाई चल रही है. पहले पेढ के पास किसी चीज में आग लगाई जाती है. इसके आग लगने के बाद पेड धराशायी हो जाता है. उस पेड को काटने और उसका निस्तारण करने का सिलसिला तहसील में लगातार जारी है. मंगलवार को देखा गया कि अंजनगांव सुर्जी से अकोट रोड पर लखाड के पास पेट्रोल पंप के पास सडक पर पांच या छह नीम के पेड कटे हुए थे. जब वन विभाग से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने स्पष्ट किया कि राष्ट्रीय राजमार्ग पर लगे पेड राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकार क्षेत्र में हैं. जब राष्ट्रीय महामार्ग अकोला विभाग के कार्यकारी अभियंता अश्विन चव्हाण से पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि वह मामले का निरीक्षण करेंगे और पुलिस में शिकायत दर्ज कराएंगे. तदनुसार, 19 मार्च को उपविभागीय अधिकारी राष्ट्रीय उप महामार्ग विभाग-1 अकोला ने अंजनगांव पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई. मांग की जा रही है कि अंजनगांव पुलिस अवैध पेड काटने वालों की तलाश करे और कडी कार्रवाई करे.
* सीसीटीवी फुटेज जांचना जरूरी
कुछ नागरिकों ने बताया कि 19 मार्च की सुबह, राष्ट्रीय महामार्ग के एक धर्मकाटे पर सुबह महामार्ग पर काटे गए पेडों की लकडी से भरा एक वाहन वजन के लिए आया था. इसलिए यह कयास लगाया जा रहा है कि अगर पुलिस इस मार्ग पर धर्मकाटा के साथ-साथ पेट्रोल पंप के सीसीटीवी फुटेज की जांच करेगी तो पेड कटाई की जांच में तेजी आयेगी.

पेड कटाई के संबंध में अभी तक मुझे कोई शिकायत नहीं मिली है. शिकायत आने के बाद नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.
-दिनेश वालके, वन परिक्षेत्र अधिकारी,
वन विभाग, परतवाडा.

Back to top button