अमरावती/दि. २७ – पुलिस आयुक्त डॉ.आरती सिंह ने शहर में बंदूक व अन्य हथियार लेकर घुमने वालों की खोज कर कडी कार्रवाई करने के आदेश दिये थे. मगर अब तक पुलिस आयुक्तालय के दसो पुलिस थाना क्षेत्र में एक भी बंदूक बरामद नहीं हुई. जिसके कारण संबंधित अधिकारियों ने निरंक जानकारी भेजी है.
पुलिस आयुक्त डॉ.आरती सिंह ने ९ सितंबर को अपनी जिम्मेदारी संभाली. उस समय उन्होंने पुलिस वसाहत समेत यातायात व्यवस्था, महिला अत्याचार इन सभी बातों पर ध्यान केंद्रीत कर विभाग के भ्रष्टाचार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, ऐसा कहा था. साथ ही शहर में शांति बनी रहे इसके लिए आयुक्तालय के दसों पुलिस थाने के अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र के अपराधियों की नई सूची तैयार करने के आदेश दिये थे. पुलिस आयुक्त डॉ.आरती सिंह ने अपराधियों की नई सूची तैयार होने से पहले ही शहर के सभी पुलिस थाने के अधिकारियों को ५ अक्तूबर से १५ अक्तूबर के बीच विशेष अभियान चलाकर गैर तरीके से हथियार रखने वालों की जानकारी निकालकर उनके खिलाफ कडी कार्रवाई करने के आदेश दिये थे.
इस आदेश के बाद सभी पुलिस थाने के अधिकारियों ने अपने-अपने क्षेत्र में विशेष अभियान चलाए मगर उन्हें एक भी बंदूक रखे वाला व्यक्ति नहीं मिला. जिसके कारण संबंधित अधिकारियों ने संबंधित अधिकारी को निरंक रिपोर्ट भेजी. जिसके कारण शहर में एक भी अपराधी के पास अवैध बंदूक नहीं ऐसी रिपोर्ट का अर्थ निकाला जा रहा है. बीच में कई अपराधियों के पास देशी कट्टे पाये गए थे. नागपुरी गेट पुलिस थाना क्षेत्र में एक युवक के पैर पर गोली चलाने के बाद दो युवक भाग गए थे. इसके साथ ही राजापेठ पुलिस ने दो माह पहले देशी कट्टे बेचने वाले आरोपी करन डेंडवाल को गिरफ्तार कर दो देशी कट्टे बरामद किये थे. गाडगे नगर पुलिस ने भी देशी कट्टा रखने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया था. इसी तरह लॉकडाउन काल में अपराध शाखा पुलिस की टीम ने देशी कट्टे के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया था. शहर में देशी कट्टा रखने वाले आरोपी बडी संख्या में है, ऐसा पुलिस की कार्रवाई से स्पष्ट हुआ है. चुनाव के समय अपराध शाखा पुलिस की टीम ने ७ से ८ देशी कट्टे बरामद कर आरोपियों को गिरफ्तार किया था. मगर इस समय पुलिस आयुक्त के आदेश के बाद बंदूक जैसे हथियार रखने वाले लोगों के खिलाफ विशेष अभियान चलाने के बाद भी संबंधित पुलिस को एक भी हथियार रखने वाला आरोपी नहीं मिला.
आज भी अभियान शुरु
पुलिस आयुक्त के आदेश पर सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में विशेष अभियान चलाया गया. मगर एक भी आरोपी बंदूक जैेसे हथियार के साथ नहीं मिला. इस अभियान में रोजाना एक अधिकारी व एक कर्मचारी आरोपियों की तलाश कर रहे है. आरोपियों के घर जाकर फिलहाल वह क्या करते है, उसके परिवार के कितने व्यक्ति है, उसकी जानकारी निकालकर उससे एक फार्म भरवाया जा रहा है. जिसमें उसकी पूरी जानकारी दर्ज की जा रही है.
– शिवाजी बचाटे, थानेदार सिटी कोतवाली
एक भी आरोपी नहीं मिला
अब तक एक भी आरोपी हथियार लेकर घुमता हुआ नहीं मिला. विशेष अभियान चलाना यह पुलिस का रुटीन काम है. यह अभियान शुरु ही है.
– कैलाश पुुंडकर, निरीक्षक अपराध शाखा पुलिस विभाग