अमरावती

गेैर तरीके से गिराये गए बस स्टैंड को बनाया जाए

लोणटेक गांववासियों ने दी अनशन शुरु रखने की चेतावनी

अमरावती दि.14 – लोणटेक निवासी मंगेलाल ओझा के दामाद ने गैर तरीके से बस स्टैंड की तोडफोड कर दी. बीएमसी के अधिकारियों से पूछने पर पता चला है कि उन्होंने किसी तरह की नोटीस भी उस व्यक्ति को नहीं दी. इस वजह से इस मामले की गहन जांच करने के साथ ही बस स्टैंड का तत्काल निर्माण किया जाए, जब तक काम पूर्ण नहीं होता तब तक अनशन पर बैठे रहने की चेतावनी लोणटेकवासियों ने दी है.
जिलाधिकारी को सौंपे ज्ञापन में उन्होंने कहा है कि, गांववासियों को संदेह है कि इस मामले में बीएमसी के अधिकारी ने लेनदेन किया है. इसी तरह गर्मी, बारिश के समय यात्रियों को रुकने के लिए यहां स्थायी तौर पर बस स्टैंड होना चाहिए. इस वजह से उस बस स्टैंड की मरम्मत की जाए, ऐसी मांग करते समय पंकज गायकवाड, सरपंच निलिमा चौधरी, पुलिस पटेल एकनाथ टवरे, सोनाली गोसावी, सुषमा वसुकार, अर्चना वसुकार, चंपत वसुकार, मनोज डोंगर, दिलीप बागडे, संदीप रामटेके, किशोर मोहोड, पार्वती मोहोड, अंकुश मोहोड, आकाश मेश्राम, बंडू वसुकार, कृष्णा वसुकार, नरेंद्र वसुकार, मंगेश वसुकार, गजानन लोणारे, मारोतराव फुलके समेत अन्य गांववासी बडी संख्या में उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button