अमरावती

जनरल स्टोर्स से अवैध तौर पर जमा किए 25 सिलेंडर जब्त

अन्न आपूर्ति विभाग की कार्रवाई

अमरावती/दि.1 – गुप्त जानकारी के अनुसार 30 दिसंबर को अन्न आपूर्ति विभाग व्दारा लालखडी परिसर में सैय्यद अरशद अली सैय्यद अमजद की जनरल स्टोर पर छापामार कार्रवाई की गई. जिसमें 25 रसोई गैस सिलेंडर जब्त किए गए यह सभी सिलेंडर भारत गैस एजेंसी व्दारा भरे हुए थे. उसी प्रकार तीन खाली गैस सिलेंडर भी जब्त किए गए. इन गैस सिलेंडरों में एक एचपी गैस सिलेंडर सहित 25 गैस सिलेंडर कार्रवाई के दौरान जब्त किए गए और पंचनामा किया गया.
जनरल स्टोर के मालिक सै.अमजद के पास जब्त किए गए रसोई गैस सिलेंडर के कागजाद नहीं थे जिसमें सै. अजमद के खिलाफ नागपुरी गेट पुलिस थाने में अधिनियम 1055 कलम 3 व 7 के तहत अपराध दर्ज किया गया. यह कार्रवाई अन्न आपूर्ति निरीक्षक निखिल नलावडे, वैभव खैरकर, धोडिंबा जाधव के दल ने जिलाआपूर्ति विभाग अधिकारी डी.के. वानखडे के नेतृत्व में की.

Back to top button