अमरावतीविदर्भ

गोल्डन नगर एलईडी लाइट से जगमगाया

गुटनेता अ. नाजमि की पहल

प्रतिनिधि/दि.१४

अमरावती – गोल्डन नगर पानी के टंकी तथा मस्कत हॉस्पिटल के पीछे के एरिया इलेक्ट्रिक पोल व लाइट न होने से नागरिकों को काफी परेशानी का सामना करना पड रहा था. इस बारे में क्षेत्रवासियों ने एमआईएम के गुटनेता अब्दूल नाजमि से शिकायत की. गुटनेता नाजिम मनपा निधि से मस्कत हॉस्पिटल के पीछे ५ इलेक्ट्रिक एलईडी लाइट व पोल लगाने का काम किया गया, वहीं बारिश के दिनों में कीचड व गह्नों से मुक्ति दिलाने के लिए ९ गाडी मुरुम डाला गया. अ.नाजीम ने क्षेत्र का दौरा कर मनपा अधिकारियों से फज्ञेन पर चर्चा कर १ महिने के बाद गटर लाइन का काम शुरु कर के निर्देश दिए. गोल्डन नगर में लोगों से मुलाकात कर वहां के लोगों को आने-जाने में परेशानी हो रही, कुछ हद तक दूर करने के लिए २ दिन में मुरुम डालने के आदेश दिए. वहां रोड का काम भी डाल दिया गया है. इस समय एमआईएम सचिव शम्स परवेज, सहसचिव आबिद पठान, सहसचिव अनिस खान, समाजसेवक अकील पहलवान समेत कार्यकर्ता मौजूद थे.

Back to top button