अमरावती

कपास, तुअर व चने की फसलों पर इल्लियों का प्रादुर्भाव

किसानों पर आर्थिक संकट

अंजनगांव सुर्जी प्रतिनिधि/दि.२८ – पिछले १५ दिनों से मौसम में बदलाव के चलते किसानो की कपास,तुअर व चने की फसलों पर इल्लियों का प्रभाव पडने से किसानो की फसलों का नुकसान हुआ है. मौसम के बदलते मिजाज का फटका किसानों पर पडा है. तहसील में पिछले १५ दिनों से मौसम में बदली छायी हुई है, साथ ही बेमौसम की बारिश के चलते कपास भी गिला हो चुका है. कपास पर बोंड इल्ली के प्रादुर्भाव से उत्पादन घटा है वहीं तुअर के फूल भी पौधो से झड रहे है. साथ ही इल्लियां तुअर के दानों को खा रही है.
किसानों द्वारा प्रादुर्भाव से निपटने के लिए कीटकनाशक का छिडकाव कर रहे है. जिसके लिए उन्हें बडे प्रमाण में खर्च आ रहा है. जिसमें किसानों की चिंता बढ गई है. रब्बी के मौसम में बुआई किए गए प्याज की फसल पर भी इसका प्रभाव पडने की संभावना जताई जा रही है. सोयाबीन, उडद, मूंग की फसल पहले से ही किसानों के हाथों से जा चुकी है अब कपास,तुअर तथा चने की फसल भी खराब होने के कगार पर है.

Back to top button