अमरावती

देश में प्रथम रहा आयएमए अमरावती क्रिकेट संघ

आयएमए ऑलम्पिक में हासिल किया पहला स्थान

अमरावती/ दि.6 – हाल ही में अखिल भारतीय आयएमए ऑलम्पिक स्पर्धा का आयोजन नासिक में किया गया था. इस स्पर्धा में देशभर से 1 हजार से अधिक आयएमए डॉक्टरों ने सहभाग लिया था. इस प्रतियोगिता में क्रिकेट का खेल सभी का केंद्रबिंदू बना. स्पर्धा में संपूर्ण भारत के विविध शहरों से आयी 16 टीमों में करीब 200 से अधिक खिलाडियों ने सहभाग लिया था. अमरावती के आयएमए टीम ने इन्दौर, मालेगांव और रायगड जैसी टीमों को पराजीत करते हुए अगले राउंड में प्रवेश करते किया और 5 बार आयएमए कप जीतने वाली नासिक की टीम को परास्त कर फाईनल राउंड में प्रवेश किया. साथ ही फाईनल मैच में नांदेड संघ को परास्त कर नेशनल ऑलम्पिक कप को अपने नाम किया.
इस टीम के कप्तान डॉ.निलेश मोरे और उपकप्तान डॉ. सिंकदर अडवानी थे. साथ ही टीम में डॉ. अद्धैत पानट, डॉ. धीरज सवाई डॉ. दिनेश वाघाडे, डॉ. जयप्रकाश बनकर, डॉ. निलेश पाचबुद्धे, डॉ. सतीश डहाके, डॉ. भूषण सगणे, डॉ. अपूर्व काले, डॉ. आशीष वाघमारे, रवि गणेशकर, डॉ. मोहनीष गोतमारे का समावेश था. सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी के लिए डॉ. आशीष वाघमारे, सर्वोत्तम फील्डिंग के लिए डॉ. अद्बैत पानट और अंतिम मैच में सर्वोत्तम प्रदर्शन के लिए डॉ. जयप्रकाश बनकर को मैन ऑफ द मैच पुरस्कार दिया गया. इसके अलावा डॉ. दिनेश वाघाडे को बेस्ट विकेट कीपर का सम्मान दिया गया. देशभर के खिलाडियों में पहले स्थान पर रही आयएमए टीम का सर्वत्र अभिनंदन किया जा रहा है. आयएमए के राष्ट्रीय सचिव डॉ. जयेश लेले, महाराष्ट्र अध्यक्ष डॉ. रामकृष्ण लोंढे, अमरावती अध्यक्ष डॉ. दिनेश ठाकरे, सचिव डॉ. संदीप दानखेडे सहित सभी पदाधिकारियोें व सदस्यों ने अपनी विजेता टीम का अभिनंदन किया है.

Related Articles

Back to top button