आईएमए द्बारा स्टार अवार्ड प्रदान कर गणतंत्र दिवस मनाया
एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. मनीष राठी के हस्ते ध्वजारोहण
अमरावती/दि.27 – गणतंत्र दिवस के अवसर पर आईएमए अमरावती शाखा द्बारा आईएमए स्टार अवॉर्ड प्रदान करने का कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम में पीडीएमसी के अधिष्ठाता डॉ. ए. टी. देशमुख प्रमुख अतिथि के रुप में उपस्थित थे. एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. मनीष राठी के हस्ते तिरंगा झंडा लहराकर दीप प्रज्वलन व गणेश पूजन से कार्यक्रम की शुरुआत की गई. राज्य के नियोजित अध्यक्ष डॉ. दिनेश ठाकरे, उपाध्ययक्ष डॉ. पद्माकर सोमवंशी अध्यक्ष डॉ. राठी, सचिव डॉ. विक्रम देशमुख प्रमुख रुप से उपस्थित थे. मंच संचालन डॉ. विक्रम देशमुख ने किया.
अमरावती बालरोग संगठना ने महाराष्ट्रस्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता जीती. इस पर सबसे पहले उनका सत्कार किया गया. डॉ. पंकज बारब्दे, डॉ. भुपेश बोंडे, डॉ. अपूर्व काले, डॉ. अद्बेत पानट, डॉ. नीलेश पाचकवडे, डॉ. नीलेश पाचबुद्धे, डॉ. धीरज सवई, डॉ. श्रीपाद जहागीरदार, डॉ. ऋतुराज देशमुख, डॉ. नितिन बरडिया, डॉ. रोहण बोबडे, डॉ. सुमित गावंडे, डॉ. सुशील राजभुत, डॉ. नीलेश मोरे, डॉ. संदीप दानखेडे को पुष्पगुच्छ देकर सत्कार किया गया. राज्यस्तर पर बैडमिंटन में उम्दा प्रदर्शन करने पर डॉ. नीलेश पाचबुद्धे का विशेष सत्कार किया गया. बैडमिंटन में विदर्भस्तरीय उम्दा काम करने पर डॉ. सुरेश ठाकरे का भी सत्कार हुआ. मुंबई मैरॉथॉन में शामिल होने पर डॉ. श्याम राठी, डॉ. अतुल कढाणे, डॉ. उषा गजभिये इसी तरह नाक, कान, गला संगठना के उपाध्यक्ष पद पर चयन होने पर डॉ. शर्मिला बेले का सत्कार किया गया. इस तरह विभिन्न क्षेत्र में उल्लेखनीय काम करने वाले अन्य डॉक्टरों का भी इस कार्यक्रम में सत्कार किया गया. आभार प्रदर्शन डॉ. विक्रम देशमुख, मंच संचालन डॉ. प्रणित काकडे, डॉ. अपराजीता देशमुख ने किया. इस समय बडी संख्या में सभी सदस्य उपस्थित थे. ऐसी जानकारी जनसंपर्क अधिकारी डॉ. नीलेश बारब्दे ने जारी पत्र के माध्यम से दी.