अमरावतीमहाराष्ट्र

लॉन टेनिस स्पर्धा में आयएमए के डॉक्टर्स उत्स्फूर्त रुप से लिया हिस्सा

रिफॉर्म्स क्लब में आयोजन

अमरावती/दि.21-रिफॉर्म्स क्लब में रविवार 19 मई को लॉन टेनिस स्पर्धा का आयोेजन किया गया. इस स्पर्धा में आय.एम.ए.के डॉक्टरों ने उत्स्फूर्त रुप से हिस्सा लिया. स्पर्धा का उद्घाटन आय.एम.ए. अध्यक्ष डॉ. अनुपमा देशमुख ने किया. इस अवसर पर आय.एम.ए स्पोर्ट्स इनचार्ज डॉ. मानसी मुर्के और डॉ.कश्मिरा कडू उपस्थित थी. स्पर्धा का दो ग्रुप में ली गई. टेनिस प्रोफेशनल लीग और टेनिस अमॅच्युअर (नवशिके) लीग यह दो ग्रुप थे. टेनिस प्रोफेशनल लीग में डॉ. अभिजीत देशमुख, डॉ. अद्वेत महल्ले, डॉ. नीरज राघाणी, डॉ. संजय भस्मे, डॉ. सुभाष पाटणकर और डॉ. उमेश देशमुख का समावेश था तथा टेनिस अमॅच्युअर लिग में डॉ. आशिष साबू, डॉ. योगेश सावदेकर, डॉ. अनुपम राठोड, डॉ. हितेश गुल्हाने, डॉ. रोहित देशमुख, डॉ. रवि भूषण और डॉ. निलेश चांडक थे. बेहद रोमांचक मुकाबले खेलप्रेमियों को देखने मिले.

टेनिस प्रोफेशनल लीग का सिंगल स्वर्ण पदक डॉ. अभिजीत देशमुख और रजत पदक डॉ. अद्वैत महल्ले ने जीता. तथा डबल्स में स्वर्ण पदक डॉ. अभिजीत देशमुख और डॉ. नीरज राघाणी व रजत पदक डॉ. अद्वैत महल्ले और डॉ. सुभाष पाटणकर ने जीता. टेनिस अमॅच्युअर लीग के सिंगल में स्वर्ण पदक डॉ. अनुपम राठोड और रजत पदक डॉ.नीलेश चांडक ने जीता और डबल्स में स्वर्ण पदक डॉ. हितेश गुल्हाने और डॉ. नीलेश चांडक व रजत पदक डॉ. अनुपम राठोड और डॉ. रोहित देशमुख ने जीता. रिफॉर्म्स क्लब के अध्यक्ष डॉ. सोमेश्वर निर्मल और सुप्रसिद्ध डॉ. प्रफुल कडू ने सभी खिलाडियों का अभिनंदन कर स्वर्ण पदक प्रदान किया और आयोजकों की सराहना की.

 

Back to top button