अमरावतीमहाराष्ट्र

वंचितों की सहायता के लिए आईएमए ने बढाया हाथ

अर्हम युवा सेवा ग्रुप के लिए एकत्रित करेगा निधि

अमरावती/ दि. 20– वंचित बच्चों के विकास के लिए आवश्यक मुलभूत सुविधाएं नहीं मिलती. उन्हें हमेशा ही अच्छी शिक्षा और स्वास्थ्य का अभाव होता है. इन बच्चों को बडी चुनौतियों का सामना करना पडता है. आईएमए अमरावती ने ऐसे वंचित बच्चों की शिक्षा हेतु सहायता का हाथ बढाया है. अर्हम युवा सेवा ग्रुप के मिशन के लिए आईएमए ने निधि एकत्रित करने का संकल्प लिया है. अर्हम युवा सेवा ग्रुप पुराने समाचार पत्र, पुस्तके और मासिक जमा कर उससे बच्चों की शैक्षणिक आवश्यकताए पूर्ण करने में सहायता करता है. आईएमए के उदार सदस्यों द्बारा दान राशि जमा कर इस मिशन में सहायता का हाथ बढाया गया है. आईएमए के सदस्यों की ओर से सैकडों किलो रद्दी जमा कर अर्हम ग्रुप के सुपुर्द की गई. इस कार्यक्रम में आईएमए के अनेक मान्यवर उपस्थित थे. संगठन की अध्यक्षा डॉ. अनुपमा देशमुख, सचिव डॉ. शर्मिष्ठा बेले, उपाध्यक्ष डॉ. नीरज मुरके, डॉ. अश्विनी, डॉ. पुष्पा जुनघरे, डॉ. अल्का कुथे, डॉ. जागृति शाह, डॉ. रंजिता मालपे, डॉ. सीमा आडवाणी, डॉ. शैलेश बारब्दे ने सेवा करनेवालों की सराहना की. इस प्रसंग पर अर्हम ग्रुप के सेवकों में से निमिश संघाणी, विकास देसाई, जयेश कोठारी, दीपिका दम्माणी, राजू देसाई, उमा केडिया आदि उपस्थित थे. इसके अलावा इस कार्य में सहायता करने हेतु डॉ. अनुपमा उपस्थित थे. इसके अलावा इस कार्य में सहायता करने हेतु डॉ. अनुपमा देशमुख, डॉ. मीना बेलसरे, डॉ. शर्मिष्ठा बेले, डॉ. नीरज मुरके, डॉ. राधा सावदेकर, डॉ. पुष्पा जुनघरे, डॉ. रंजिता मालपे, डॉ. आशा हरवाणी भी आगे आई.

 

Related Articles

Back to top button