अमरावती

आईएमए सदस्य सामाजिक कार्यो में भी रहते है अग्रेसर

आईएमए के अत्याधुनिक सभागृह के उद्घाटन अवसर पर सांसद नवनीत राणा का कथन

अमरावती/दि.31– नवनिर्मित अत्याधुनिक सभागृह काफी आकर्षक है. आईएमए के सदस्य हमेशा सामाजिक कार्यो में अगे्रेसर रहते है. ऐसा प्रतिपादन सांसद नवनीत राणा ने किया. वे आईएमए अमरावती के अत्याधुनिक नवनिर्मित सभागृह के उद्घाटन अवसर पर बोल रही थी.
इस सभागृह के लिए सदस्यों व्दारा किए गए प्रयास की सांसद नवनीत राणा ने प्रशंसा की. रामनवमी तथा रमजान माह के पावन पर्व पर नवनिर्मित सभागृह का उद्घाटन सांसद नवनीत राणा ने फीत काटकर किया. चिकित्सकों की बढती हुई संख्या को देखते हुए वर्ष 2019 में डॉ. अशेाक लांडे की अध्यक्षता में तथा डॉ. नीरज मुरके के सचिव पद के कार्यकाल में इस इमारत के नूतनीकरण करने का निर्णय लिया गया था. इसके लिए आईएमए महाराष्ट्र के भूतपूर्व अध्यक्ष डॉ. उद्धव देशमुख की अध्यक्षता में एक कमेटी की स्थापना की गई. इसमें डॉ. अशेाक लांडे, डॉ. आशीष साबू (कोषाध्यक्ष), डॉ. नीरज मुरके (प्रकल्प प्रमुख), डॉ. दिनेश वाघाडे (सदस्य) तथा डॉ. पूनम बेलोकर (महिला सदस्य) का समिति में समावेश किया गया. संस्था के वर्तमान अध्यक्ष तथा सचिव भी इस समिति के सदस्य रहते है. उद्घाटन अवसर पर सर्वप्रथम संस्था के अध्यक्ष डॉ. मनीष राठी ने सांसद नवनीत राणा का पुष्पगुच्छ देकर संस्था की तरफ से स्वागत किया. विशेष अतिथि के रुप मंेंं डॉ. पंजाबराव देशमुख मेडिकल कॉलेज के अधिष्ठाता डॉ. अनिल देशमुख का आईएमए अमरावती के नियोजित अध्यक्ष डॉ. अश्विनी कुमार देशमुख के हाथों सत्कार किया गया. आईएमए महाराष्ट्र के नियोजित अध्यक्ष डॉ. दिनेश ठाकरे का सत्कार नियोजित सचिव डॉ. भूपेश भोंड ने किया. प्रकल्प प्रमुख डॉ. नीरज मुरके का सत्कार डॉ. पंकज इंगले ने, प्रकल्प के अध्यक्ष डॉ. उद्धव देशमुख का डॉ.विक्रम देशमुख ने सत्कार किया. आईएमए महाराष्ट्र के उपाध्यक्ष डॉ. पद्माकर सोमवंशी का डॉ. अनुपमा देशमुख ने अभिनंदन किया.
आज के उद्घाटन अवसर पर बोलते हुए सांसद नवनीत राणा ने आईएमए सदस्यों व्दारा किए गए कार्यो की सराहना की. कोरोना काल में डॉक्टरों के सेवाभावी योगदान का विशेष उल्लेख किया. उन्होंने अत्याधुनिक सभागृह का वन आफ द बेस्ट के रुप में उल्लेख किया. इसके अलावा अमरावती में टेक्सटाइल पार्क, शासकीय वैद्यकीय महाविद्यालय, विमानतल आते रहने की जानकारी दी. उन्होंने भारत के स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया को आईएमए की तरफ से अमरावती में विविध उपक्रम में सहभागी होने के लिए आमंत्रण देने की भी सूचना दी. डॉ. अनिल देश्मुमख ने प्रत्येक आईएमए परिवार की तरफ से समानतर चंदा लेकर इस नूतनीकण को सार्थक करने पर कमेटी का विशेष अभिनंदन किया और पूरी तरह वानानुकलित हॉल तथा सभागृह आईएमए अमरावती के सदस्यों के लिए उपयोगी साबित होगा ऐसी आशा व्यक्त की.
इस नूतनीकरण के प्रकल्प प्रमुख डॉ. नीरज मुरके ने अपने प्रास्ताविक में सभागृह के किए निर्माण की जानकारी उपस्थितों को दी. उन्होंने दानदाता परिवारों का विशेष आभार माना. अब तक 260 परिवारों की तरफ से चंदा मिलने की जानकारी उन्होेंने दी. इस अवसर पर स्वाधीनता सेनानी स्व. बापूराव अंदूलकर की स्मृति प्रित्यर्थ डॉ. माया खरोडकर, प्रा. नामदेवराव खरोडकर तथा डॉ. रशमी व डॉ. मनीष कहार ने 51 हजार रुपए का चंदा दिया. शहर के विख्यात मनोविकार तज्ञ डॉ. श्रीकांत राठी का भारतीय मनोविकास संगठना के पद पर चयन होने पर सत्कार किया गया. कार्यक्रम में आईएमए महाराष्ट्र के निर्वाचित अध्यक्ष डॉ. दिनेश ठाकरे, उपाध्यक्ष पद्माकर सोमवंशी विशेष रुप से उपस्थित थे.
डॉ.बबन बेलसरे, डॉ. गोसावी, डॉ. यशवंत मशांकर, डॉ. हरीश राठी, डॉ. एन. एन. मुरके, डॉ. सुशीला मुरके, डॉ. शोभा पोतोडे, डॉ. अश्विनीकुमार देशमुख, डॉ. अनुपमा देशमुख, डॉ. पल्लवी मुरके, डॉ. भूपेश भोंड, डॉ. नीलिमा ठाकरे, डॉ. ऋतुजा देशमुख, डॉ. आशीष साबू, डॉ. सौरभ लांडे, डॉ. शैलेश बारबडे, डॉ. नीलेश बाराबड़े, डॉ. पंकज इंगले, डॉ. विनीत साबू, प्रा. नितिन काकाणी, डॉ. जागृति शाह, डॉ. शर्मिष्ठा बेले, डॉ. आशा हरवानी, डॉ. राजेश शेरेकर, डॉ. उषा खराईय्या, डॉ. आरती काबरा, डॉ. श्रुति खंडेलवाल, डॉ. अजय डफले, डॉ. सुरीता डफले, डॉ. संगीता कडू, डॉ. अविनाश चौधरी, डॉ.राधा चौधरी, डॉ. पुंशी, डॉ. रवि खेतान, डॉ. अजय जावरकर, डॉ. सुभाष राठी, डॉ. स्नेहा राठी, डॉ. प्रसाद जावलकर, डॉ. दिनेश पहलाजानी, डॉ. सोहम घोंनमाडे, जुबिन डोतिवाला, प्रकल्प राठी, रंजना राठी, विजया राठी, डॉ. श्याम राठी, डॉ. गोपाल बेलोकर, डॉ. पूनम बेलोकर, डॉ. श्रीकांत राठी आदि मान्यवर बडी संख्या में उपस्थित होते.

Related Articles

Back to top button