अमरावतीविदर्भ

आईएमए ने सीपी आरती सिंह का स्वागत किया

अमरावती/दि.१२ – शहर की नवनियुक्त पुलिस आयुक्त डॉ.आरती सिंह का कल इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) की ओर से पुष्पगुच्छ सौंपकर स्वागत किया गया. अभिनंदन करते समय आईएमए के अध्यक्ष डॉ.अनिल रोहनकर, सचिव डॉ.आशिष साबू, डॉ.पद्माकर सोमवंशी, डॉ.वसंत लुंगे, डॉ.दिनेश ठाकरे, डॉ.निलीमा ठाकरे, डॉ.दिनेश वाघाडे, डॉ.भूपेश भोंडे आदि उपस्थित थे.

Back to top button