अमरावतीविदर्भ

मस्जिदों के इमामों व मौजजिनो को व्नफ बोर्ड से वेतन दिलाएं

उर्दू टिचर्स एसोसिएशन की मांग

अमरावती/दि.२२ – कोविड-१९ महामारी के चलते महाराष्ट्र की मस्जिदों के इमामों और मौजजिनों के महाराष्ट्र बोर्ड ऑफ व्नफ से वेतने दिलाया जाएं, ऐसी मांग को लेकर उर्दू टिचर्स एसोसिएशन ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा.
सौंपे ज्ञापन में कहा गया है कि २२ मार्च से पूरे देशभर में कोरोना महामारी के कारण सभी धार्मिक स्थल सरकार व्दारा बंद किये गए हैं. इसी वजह से मुस्लिम समाजों की मस्जिदें भी बंद हैं. जिसके चलते मस्जिदों के इमाम व मौजजिनों पर आर्थिक संकट आया है क्योंकि लोग मस्जिद में नहीं आ रहे है. जिसकी वजह से जुमे का चंदा भी पूरी तरह से बंद हो चुका है. इसलिए महाराष्ट्र व्नफ बोर्ड के माध्यम से हर माह इमाम साहब को १५ हजार और मौजजिनों को १० हजार रुपए वेतन दिया जाए. दूसरे राज्य में भी वेतन दिया जा रहा हैं, ऐसी मांग करते समय मोहम्मद शुमाइल, सैयद समीर, सैयद ओवेैस, आकीब उररहमान, रहीम राही, शहबाज अली, मजहर खान, अन्सार खान आदि ने जिलाधीश के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा.

Related Articles

Back to top button