अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

आईएमए की कल कडी हडताल

परसों सबेरे 6 बजे तक बंद रहेगें सैकडों निजी क्लीनिक भी

* कोलकाता रेप और मर्डर केस से सभी गुस्साए
* अमरावती वासियों से मांगा जनसमर्थन
* चहुं ओर गुस्से की लहर, महिला सुरक्षा की पुरजोर मांग
अमरावती/दि.16- कोलकाता के आरजी मेडिकल कॉलेज में स्नातकोत्तर छात्रा की बेरहम हत्या के विरोध में आज अमरावती उबल पडी. आईएमए और मेडिकल फिल्ड के लोगों की अपील की देरी थी. सभी आईएमए के समर्थन में उतर आए. आईएमए ने कल 17 अगस्त को सबेरे 6 बजे से 24 घंटे की हडताल का ऐलान कर दिया. आईएमए की अध्यक्ष डॉ. अनुपमा देशमुख एवं सचिव डॉ. शर्मिष्ठा बेले ने बताया कि आईएमए की सभी सदस्य आपात काल सेवा को छोड कर इस 24 घंटे की देशव्यापी हडताल में सहभागी होगे. अमरावती में लगभग 700 चिकित्सक आईएमए के सदस्य है. इंडियन मेडिकल असो. ने देशव्यापी हडताल का आवाहन किया. दरअसल असो. पिछले सप्ताह हुई कोलकाता की कू्ररता पूर्ण घटना के विरोध में तो उतरा ही बल्कि असो का कहना है कि हत्या और रेप के सबूत मिटाने के लिए भीड व्दारा अस्पताल पर 15 अगस्त को किए गए हमले ने देशव्यापी गुस्से में आग में घी का काम किया है. अब आईएमए न केवल डॉक्टर्स बल्कि समस्त नारी जाति की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग को लेकर यह अत्यंत कडी हडताल करने जा रहा है.
एमआर और फार्मासिस्ट भी शामिल
आईएमए ने बताया कि कल की हडताल में नर्सेस, फार्मासिस्ट और मेडिकल क्षेत्र के सभी लोग जिन में एमआरर्स और सभी का समावेश है. उल्लेखनीय है कि जागरुक नागरिकों ने आईएमए की हडताल के पहले ही आज दोपहर जिलाधीश कार्यालय पर हाथों में प्लेकार्डर्स लेकर स्वयंस्फूर्त एवं जोरदार प्रदर्शन किया. आईएमए का कहना है कि इस अपराध की जांच में कॉलेज प्रशासन और पुलिस की प्रतिक्रिया संदिग्ध थी. इमानदारी से जांच करने में कोलकाता पुलिस विफल रही. इस लिए जांच का जिम्मा सीबीआई को सौंपा गया है.

Related Articles

Back to top button