अमरावती/प्रतिनिधि दि.१४ – आपदाग्रस्त किसानों को सरकार से मिलने वाली आर्थिक मदद से वंचित रखने वाले दोषी अधिकारियों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करने की मांग को लेकर किसान अमजद खान हनीफ खान ने संभागीय आयुक्त को निवेदन सौंपा है. निवेदन की दखल नहीं लेने पर किसान ने 13 अगस्त से कार्यालय के सामने बेमियादी अनशन आरंभ किया है.
निवेदन में बताया गया कि धामणगांव रेल्वे में वर्ष 2018 में राज्य के तत्कालीन मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस किसानों के खेत की कपास फसल पर बोंड इल्ली के प्रकोप से हुए नुकसान का जायजा लेने के लिए पहुंचे थे. इस समय उन्हें तत्कालीन तहसीलदार स्वपनाली डोईफोडे ने धामणगांव रेल्वे परिसर के अप्पर वर्धा प्रकल्प अंतर्गत बागायती खेती करने की जानकारी दी गई थी. इसके अलावा उस वर्ष 12 हजार किसानों ने कपास की बुआई की थी. लेकिन तहसीलदार स्वप्नाली डोईफोडे ने मुख्यमंत्री को गलत जानकारी देकर आपदाग्रस्त किसानों को सरकार से मिलने वाली आर्थिक मदद से वंचित रखा था. इस बारे में तत्कालीन विधायक विरेन्द्र जगताप ने तत्कालीन मुख्यमंत्री देेवेन्द्र फडणवीस को इस बारे में जानकारी दी. इसके बाद तत्कालीन मुख्यमंत्री ने दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई करने के आदेश पारित किये थे. लेकिन ढाई साल का अवधि बीत जाने के बावजूद अब तक किसी भी अधिकारी पर कार्रवाई नहीं की गई है. जिसके चलते किसान ने संभागीय आयुक्त कार्यालय के सामने अनशन शुरु किया है.