अमरावती

स्वास्थ्य सहायक पर तत्काल कार्रवाई करें

मामला दिव्यांग कर्मचारी की विकलांगता का अपमान करने का

अमरावती/प्रतिनिधि दि.२ – दिव्यांग कर्मचारी की विकलांगता का मजाक उडाकर संपूर्ण राज्य में वॉट्सएप ग्रुप के माध्यम से बदनाम करने वाले आमला विश्वेश्वर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के स्वास्थ्य सहायक भगवान इटके के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की मांग को लेकर प्रहार दिव्यांग शासकीय/निम शासकीय कर्मचारी व अधिकारी संगठन ने मुख्य कार्यकारी अधिकारी को निवेदन दिया है.
निवेदन में बताया गया है कि दिव्यांग कर्मचारी पी.पी.होले के पास दिव्यांगत्व का प्रमाणपत्र उपलब्ध है. बावजूद इसके आमला विश्वेश्वर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के स्वास्थ्य सहायक भगवान इटके ने किसी भी लिखित सबूत के आधार पर पुर्नजांच करने का पत्र दिया और यह पत्र संपूर्ण राज्य में वॉट्सएप ग्रुप पर शेअर किया. जिससे दिव्यांग कर्मचारी का अपमान हुआ है. इसलिए संबंधित कर्मचारी पर योग्य कार्रवाई करने की मांग की गई है.

Back to top button