शेलुगुंड व वाघोली की मजदूर संस्थाओं पर हो त्वरित कार्रवाई
जिला मजदूर संघ ने उठाई मांग, अन्यथा आंदोलन की चेतावनी
अमरावती/दि.5– किसी भी मजदूर सहकारी संस्था को काम हासिल करते वक्त जिला मजदूर सहकारी संस्था संघ से आर्थिक प्रमाणपत्र व नाहरकत प्रमाणपत्र लेना जरूरी होता है. उसके बावजूद शेलुगुंड स्थित ज्वालामुखी जगदंबा मजदूर सहकारी संस्था तथा वाघोली स्थित एमआयडीसी प्रकल्पग्रस्त मजदूर संस्था द्बारा सरकार और प्रशासन को बार-बार झूठे पत्र देकर गलत जानकारी दी जा रही है. इसके चलते जिले की मजदूर संस्थाओं को काम मिलना मुश्किल हो रहा है. साथ ही इन दोनों संस्थाओं के अध्यक्षों द्बारा जिला मजदूर संघ तथा जिला उपनिबंधक की बदनामी भी की जा रही है. ऐसे में इन दोनों संस्थाओं के खिलाफ त्वरीत कार्रवाई की जाए, इस आशय की मांग जिला मजदूर सहकारी संस्था संघ के अध्यक्ष मो. तनवीर सादिक काजी सहित अन्य पदाधिकारियों द्बारा उठाई गई है.
आज यहां बुलाई गई पत्रवार्ता में उपरोक्त जानकारी देने के साथ ही जिला मजदूर सहकारी संस्था संघ के अध्यक्ष मो. तनवीर सहित अन्य पदाधिकारियों ने बताया कि यदि इन दोनों संस्थाओं के खिलाफ कार्रवाई नहीं होती है तो जिला मजदूर सहकारी संघ की अगुवाई में जिले की सभी मजदूर संस्थाओं एवं मजदूरों द्बारा आमरण अनशन करना शुरू किया जायेगा. इस पत्रवार्ता में जिला मजदूर संघ के अध्यक्ष मो. तनवीर सादिक काजी, उपाध्यक्ष साहेबराव माकोडे, संचालक अशोक दूधंडे, माधव शेंडे, नंदकिशोर मोहोड,अजहर खान हबीब खान, स्वप्निल भुयार तथा विविध मजदूर संस्थाओं के प्रवीण बमनोटे, आनंद वर्धन अडिकने, सुशील शिंदे, सतीश काटोलकर, प्रमोर गिरनाले, जगन राउत, मुकेश वाहुरवाघ, प्रकाश गावंडे, शंकर काले,दीपक काले, अमित शेंडे व सतीश मोहोड आदि उपस्थित थे.