सांसद वानखडे का बैनर फाडनेवालों पर हो त्वरीत कार्रवाई
शहर कांग्रेस ने सौंपा कोतवाली पुलिस को ज्ञापन
अमरावती/ दि. 10- गत रोज राजकमल चौराहे पर भाजपा की ओर से किए जा रहे जल्लोष के दौरान कुछ समाज कंटकों ने जिले के सांसद बलवंत वानखडे के बैनर और पोस्टर फाड दिए और इस जरिए कांग्रेस समर्थकोे की भावनाओं को आहत करने के साथ ही भावनाएं भडकाने का काम किया. अत: ऐसे लोगों के खिलाफ त्वरीत कार्रवाई की जानी चाहिए. इस आशय की मांग का ज्ञापन शहर कांग्रेस के पदाधिकारियों ने सिटी कोतवाली पुलिस स्टेशन के थानेदार को सौंपा.
इस ज्ञापन में कहा गया कि समाज में तनाव निर्माण करने की चाह करनेवाले कुछ जातियवादी लोगों को सांसद बलवंत वानखडे की जीत बर्दाश्त नहीं हो रही. ऐसे में वे लगातार शहर में लोगों की भावनाओं को भडकाने का काम कर रहे हैं. इसी के तहत बीते दिनों कांग्रेस के विजय जुलूस को लेकर भ्रामक खबरे व फर्जी फोटो वायरल किए गये. वहीं अब अपनी भडास निकालने के लिए राजकमल चौराहे पर लगे सांसद बलवंत वानखडे के बैनर व पोस्टर को नुकसान पहुंचाया गया. इस ज्ञापन में यह भी कहा गया कि विगत 4 जून को कांग्रेस सांसद बलवंत वानखडे के विजयी जुलूस दौरान राजकमल चौक पर कुछ लोगों द्बारा किए गये आपत्तिजनक कृत्य का कांग्रेस के नेताओं ने निषेध किया था और पुलिस ने संबंधितों के खिलाफ कार्रवाई की थी. ठीक उसी तरह से गत रोज हुई घटना को भी पुलिस ने गंभीरता से लेना चाहिए और दोषियों के खिलाफ कडी कार्रवाई करनी चाहिए.
ज्ञापन सौंपते समय कांग्रेस के शहराध्यक्ष बबलू शेखावत, पूर्व महापौर विलास इंगोले, मिलिंद चिमोटे व अशोक डोंगरे, प्रदेश उपाध्यक्ष भैया पवार सहित अभिनंदन पेंढारी, मंगेश भूसे, प्रा. बी. टी. अंभोरे, मुन्ना राठोड, नाना बारबुध्दे, राजाभाउ चौधरी, भालचंद्र घोंगडे, विजय वानखडे, अतुल कालबेटे, सुरेंद्र लिमय, संतोष केसरवानी, प्रा. अनिल देशमुख, एड. प्रशांत पडोले, विकास धोटे, सलीम मीरावाले, राजीव भेले, अमर देशकर, लखन यादव, अब्दुल रफीक, हाजी निसार खान जेके, अरशील खान, जयश्री वानखडे, विद्या गाडे, देव्यानी कुर्वे, संजय वाघ, नीलेश गुहे, नितिन ठाकरे, समीर जवंजाल, मो. साबीर, रज्जू बाबा, शेख सोहेल, आकाश खडसे, डॉ. मतीन अहमद, मो. निजाम, नसीम खान पप्पू, हाजी नाजीर खान बीके, सचिन निकम व पंकज मेश्राम आदि कांग्रेस पदाधिकारी उपस्थित थे.