अमरावतीमुख्य समाचार

दफन भूमि क्षेत्र की तत्काल सफाई करें

शिवसेना की मनपा आयुक्त से मांग

अमरावती/ दि.16- स्थानीय हिंदू स्मशान भूमि को लगकर रहने वाली दफन भूमि की ओर मनपा का दुर्लक्ष रहने के कारण इस दफन भूमि में ज्यादा प्रमाण में घास बढ चुकी है. जिससे यहां अंत्यविधि करने आने वाले लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पडता है. आज शिवसेना महानगर प्रमुख पराग गुडधे के मार्गदर्शन में शिवसेना के अंबापेठ गौरक्षण प्रभाग प्रमुख सचिन ठाकरे के नेतृत्व में मनपा आयुक्त को निवेदन सौंपा गया है और जल्द से जल्द इस दफन भूमि की स्वच्छता करने की मांग की गई, अन्यथा शिवसेना स्टाईल में आंदोलन किया जाएगा, इस तरह की चेतावनी दी गई.
निगमायुक्त को निवेदन देते समय शिवसेना महानगर प्रमुख पराग गुडधे के साथ ही शिवसेना के श्याम कथे, विभाग प्रमुख सचिन ठाकरे, सागर मोहोड, आदित्य ठाकरे, प्रतिक कलसकर, गजू सावले, अंकुश बोबडे, पवन चौके, अंकुश खांडेकर, वीरदादा वहारे आदि उपस्थित थे.

Back to top button