अमरावती

अतिवृष्टि से नुकसान हुए किसानों को तत्काल मुआवजा दें

युवा सेना ने तहसीलदार को घेरा

नांदगांव खंडेश्वर/प्रतिनिधि दि.८ – नांदगांव खंडेश्वर तहसील में तीन दिनों से लगातार बारिश श्ाुरु है. अतिवृष्टि के कारण किसानों का भारी नुकसान हुआ है. नदी किनारे के खेत में फसले पूरी तरह से बर्बाद हो जाने के कारण इन किसानों के खेत का सर्वेक्षण कर तत्काल मुआवजा देने की मांग के लिए युवा सेना के जिला प्रमुख प्रकाश मारोटकर ने तहसीलदार भुसारी को घेराव कर निवेदन पेश किया.
तहसील में तीन दिनों से जबर्दस्त बारिश शुरु रहने से तहसील की बेंबला नदी को महाबाढ आयी थी. इस बाढ का पानी सैकडों किसानों के खेत में घुसने से खेत की पूरी फसलें बह गई तथा कुछ किसानों व्दारा खुदे गए कुएं का भी नुकसान हुआ है. जिसका तत्काल पंचनामा कर नुकसान भरपाई देने की मांग का निवेदन इस समय युवा सेना की ओर से दिया गया. इस समय शिवसेना के पूर्व उपजिलाप्रमुख बालासाहब राणे, सरपंच निखिल मोरे, मधुकर कोठाले, श्रीकृष्ण सोलंके, भावेश भांबुरकर, शुभम रावेकर, राहुल बनकर, निलेश मारोटकर, गुणवंत चांदूरकर, भुमेेश्वर गोरे, अक्षय हिवराले, आशिष मारोटकर, अभय बनारसे, अक्षय राणे, पवन पुसदकर, आशिष हटवार, अक्षय काकडे, धनंजय भडके आदि उपस्थित थे.

Back to top button