अमरावती

पुनर्वास क्षेत्रोंं में नागरी सुविधाओं के काम तत्काल पूरे करे

पालकमंत्री एड.यशोमती ठाकुर के निर्देश

अमरावती प्रतिनिधि/दि.१२ – प्रकल्प ग्रस्तों का पुनर्वास करते समय नागरी सुविधाओं का कार्य घटिया किस्म का किए जाने की शिकायते नागरिकों से मिली है. इसलिए घटिया काम करनेवाले ठेकेदार को तत्काल ब्लैकलिस्ट किया जाए. वही अधिकारियों ने प्रत्यक्ष जांच कर नागरिको की समस्याओं को सुनकर प्रलंबित कार्य तत्काल पूरे करने के निर्देश राज्य की महिला व बालविकास मंत्री तथा जिले के पालकमंत्री एड.यशोमती ठाकुर (Foster Minister Ed Yashomati Thakur) ने दिए. पालकमंत्री ठाकुर की अध्यक्षता में आज पुनर्वास समीक्षा बैठक जिलाधिकारी कार्यालय के बचत भवन में आयोजित की गई. इस बैठक में विधायक बलवंत वानखडे, विधायक राजकुमार पटेल, पूर्व विधायक वीरेन्द्र जगताप, जिप पूर्व सभापति जयंत देशमुख, जिलाधिकारी शैलेश नवाल(Collector Shailesh Naval) , उपायुक्त प्रमोद देशमुख, रामदास सिध्दभट्टी, उपजिलाधिकारी राम लंके आदि उपस्थित थे. पालकमंत्री ठाकुर ने कहा कि निम्नवर्धा,निम्नपेढी पुनर्वास क्षेत्रों के कार्यो की गुणवत्ता घटिया होने की शिकायते मिली है. धारवाड में नागरी सुविधा के कार्य अभी भी अधूरे है वहां पर दूषित जलापूर्ति की समस्या बनी हुई है. जलवाहिनी के लिए उपयोग में लायी गई पाईप घटिया होने की शिकायत है. यह काम करनेवाली एजेंसी को तत्काल ब्लैकलिस्ट किया जाए. उन्होंने कहा कि असदपुर,शहापुर के कार्यो का भी वे मुआयना करेगी. जगताप ने कहा कि प्रकल्प पीडि़तों के दर्जात्मक पुनर्वास के लिए वृध्दिगत निधि का प्रस्ताव भेजकर काम पूरे किए जाए. जिलाधिकारी नवाल ने कहा कि प्रकल्प पुनर्वास गांव में उपलब्ध निधि की प्राथमिकता क्रम ठहराकर काम पूरे किए जाए. शेष कार्यो के लिए निधि भी उपलब्ध कराया जायेगा. इस समय मेलघाट व्याघ्र प्रकल्प पुनर्वास को लेकर भी चर्चा की गई.

Related Articles

Back to top button