अध्यापकों की समस्याएं हेतु शीघ्र बैठक
प्रहार के निवेदन पर आयुक्त सिंघल की घोषणा

* चयन श्रेणी, डीसीपीएस का प्रलंबित वेतन, अंशदान और भविष्य निर्वाह निधि बढाना
अमरावती / दि. 12– चयन श्रेणी, डीसीपीएस का प्रलंबित वेतन, अंशदान और भविष्य निर्वाह निधि बढाना, 19 जुलाई 2011 के शासन निर्णय को क्रियान्वित करना, विद्यार्थियों को आधारकार्ड उपलब्ध करवाना, 2005 के पहले के अध्यापकों को पुरानी पेंशन लागू करना आदि अनेक मांगों को लेकर शिक्षकों ने आज दोपहर प्रहार संगठन के नेतृत्व में विभागीय आयुक्त कार्यालय में ठिया दिया. जिसके बाद आयुक्त श्वेता सिंघल ने शीघ्र विभागीय स्तर बैठक आहुत करने का ऐलान किया.
प्रहार के इस आंदोलन का नेतृत्व महेश ठाकरे, जिलाध्यक्ष शरद काले, जिला सचिव अमोल वर्हेकर, रमेश कडू, जिला उपाध्यक्ष अनिल वानखडे, शरद सदाफले, खाजगी आघाडी के नीरज पाटिल ने किया. बडी संख्या में अध्यापक वर्ग उपस्थित था.
श्रीमती सिंघल ने कहा कि शीघ्र बैठक लेकर समस्या का निराकरण किया जायेगा. 5 जिले के शिक्षा के बडे अधिकारी, उप संचालक, सीईओ भी उपस्थित रहेंगे. सभी समस्याओं के निराकरण का प्रयत्न होगा.
महेश ठाकरे ने कहा कि अध्यापकों की समस्याओं हेतु विभागीय आयुक्त से बैठक बुलाने की मांग की. जिसकी दखल न लेने पर संगठन बेमियादी धरना आंदोलन करेगा. पूर्व विधायक बच्चू कडू भी आंदोलन में उपस्थित रहेंगे.