अमरावती

येवदा की शहानुर नदी पात्र का तत्काल खोलीकरण, सफाई करें

प्रहार की संबंधित विभागों से मांग

अन्यथा तहसीलदार के कक्ष में गांवासियों सहित तीव्र आंदोलन की चेतावनी
येवदा/दि.4- दर्यापुर तहसील के येवदा, तेलखेड, कातखेड़ गांव के पास बह रही शहानुर नदी पात्र में कटीली झाड़ियां बड़े पैमाने पर बढ़ी है. वहीं नदी पात्र में दलदल भी जमा हो गई है. इस बाबत जिलाधिकारी, कार्यकारी अभियंता, मध्यम व लघु पाटबंधारे विभाग अचलपुर व मृद व जलसंधारण विभाग को शहानुर नदी पात्र का खोलीकरण, साफ सफाई करने हेतु निवेदन द्वारा प्रहार पार्टी के जिला संपर्क प्रमुख प्रदीप वडतकर ने संबंधित विभाग से मांग की है. वहीं इस बाबत स्थानीय विधायक बलवंत वानखडे व सांसद नवनीत राणा को भी निवेदन की प्रत प्रस्तुत की. महाराष्ट्र शासन द्वारा येवदा की शहानुर नदी का खोलीकरण बारिश से पूर्व करवाना आवश्यक है. बारिश के दिनों में आने वाली बाढ़ का पानी बहकर जाने के लिए मार्ग नहीं होने के कारण कई बार गांव परिसर में लोगों के घरों में बाढ़ का पानी घुस जाता है. रोकने हेतु खोलीकरण करने किया जाए.
यदि खोलीकरण नहीं किया गया तो येवदा, तेलखेड, कातखेड़ गांव परिसर में नदी की बाढ़ का पानी गांव में घुसकर गांव गांववासियों का आर्थिक नुकसान व जीवितहानि होगी. इसके लिए शहानुर नदी पात्र का खोलीकरण करने बाबत शासन संबंधित विभागों द्वारा जांच की जाये व येवदा की शहानुर नदी का खोलीकरण किया जाए अन्यथा बारिश से पूर्व खोलीकरण न किये जाने पर कार्यालयीन समय में तहसीलदार के दालन में गांववासियों सहित प्रहार पार्टी की ओर से तीव्र आंदोलन करने की चेतावनी प्रहार पार्टी के जिला संपर्क प्रमुख प्रदीप वडतकर ने स्थानीय तहसील प्रशासन को दी है.

Back to top button